नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली महिला बिग बैश लीग (WBBL 2021)में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव (Poonam Yadav) भी भाग लेंगी। वह भारत की आठवीं महिला क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली महिलाओं की घरेलू टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगी। उन्होंने आगामी सीजन 2021 के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया है। टीम इंडिया की कलाई की स्पिनर को न्यूजीलैंड की स्टार एमिलिया केर के हटने के बाद ब्रिस्बेन टीम में शामिल किया गया है।
IPL2021: MI और SRH में टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बिग बैश लीग में टीम से जुड़ने वाली आठवीं खिलाड़ी हैं Poonam
अभी Poonam Yadav टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों में खेली थीं। लेकिन उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए डे/नाइट टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया। वह आगामी सत्र के लिए महिला बिग बैश लीग में टीम से जुड़ने वाली आठवीं भारतीय खिलाड़ी हैं।
IPL 2021: प्लेऑफ से पहले KKR का ये ऑलराउंडर हुआ फिट !!
इन भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ हो चुका हैं करार
WBBL 2021 में टीम इंडिया की जिन महिला क्रिकेटरों ने करार किया है उनमें शेफाली वर्मा, राधा यादव (दोनों सिडनी सिक्सर्स), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा (दोनों सिडनी थंडर), ऋचा घोष (होबार्ट हरिकेन्स) जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगेड्स) जबकि, पूनम यादव ने ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया है।
IPL में आज बनेगा नया कीर्तिमान, एक समय पर होंगे दो मैच, भिड़ेंगी चार टीमें
कोच एश्ले ने जताई खुशी
पूनम यादव के ब्रिस्बेन हीट के साथ जुड़ने के बाद कोच एश्ले नोफ्के ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, जब हमने एमिलिया को खो दिया तो हमें भरोसा था कि हम अपनी टीम का समर्थन कर सकते हैं, पूनम के कौशल और उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को जोड़ना एक बहुत बड़ा परिणाम है। नोफ्के ने कहा, वह मेली के लिए एक अलग तरह की गेंदबाज हैं, हम इस बारे में स्पष्ट हैं कि अपने लाइन अप में उनकी प्रतिभा का अच्छा उपयोग कर सकते हैं।
Poonam Yadav का क्रिकेट करियर
Poonam Yadav ने भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला है। जिसमें तीन विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए 54 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं जिनमें उनके नाम 76 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में 13 रन पर चार विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ गेदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा पूनम ने 71 महिला टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 98 विकेट झटके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 9 रन देकर चार विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रह है।