U-19 Women’s T20 WC: श्रीलंका पर एकतरफा जीत, टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की

737
Advertisement

केपटाउन। U-19 Women’s T20 WC में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। शेफाली वर्मा की टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अंतिम 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

भारत ने रविवार को यहां श्रीलंका पर 7 विकेट की शानदार जीत से U-19 Women’s T20 WC में ग्रुप एक सुपर सिक्स चरण में अपना अभियान फिर पटरी पर ला दिया। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट की हार के बाद टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में श्रीलंका को महज 59 रन पर समेट दिया। 16 साल की लेग स्पिनर पर्शवी चोपड़ा भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहीं जिन्होंने 4 विकेट झटके। बाएं हाथ के स्पिनर मन्नत कश्यप ने दो विकेट हासिल किए जिससे इन दोनों ने श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी क्रम को चरमरा दिया। भारत ने फिर यह लक्ष्य 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ICC Awards: सूर्या, अर्शदीप दिखाएंगे जलवा! आज से होगा मेगा ऐलान

टीम इंडिया ने गंवाए तीन विकेट

हालांकि इस दौरान टीम ने शेफाली वर्मा, विकेटकीपर ऋचा घोष और श्वेता सहरावत के विकेट गंवा दिए। सौम्या तिवारी (नाबाद 28 रन) महज 15 गेंद में पांच चौके जड़ दिए। इससे पहले U-19 Women’s T20 WC के इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज टिटास संधू ने पहली तीन गेंद में नेथमी सेनारत्ना को आउट कर दिया।

श्रीलंका की महज दो बल्लेबाज छू सकी दहाई का आंकड़ा

इसके बाद U-19 Women’s T20 WC मैच में भारतीय स्पिनरों ने जल्द ही जिम्मेदारी संभाली और कुछ ही देर में श्रीलंका की टीम संकट में घिर गई। केवल कप्तान विशमी गुणरत्ने (25) और उम्या रथनायाके (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। कसी गेंदबाजी कर रही भारतीय गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को स्ट्रोक्स खेलने का जरा भी मौका नहीं दिया और उन्होंने अतिरिक्त रन के रूप में केवल एक रन दिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply