Home Cricket Women's Cricket INDW vs NZW: कोरोना की वजह से अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक...

INDW vs NZW: कोरोना की वजह से अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही जगह 6 मैच खेलेगी टीम इंडिया

0

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को भारतीय महिला टीम के खिलाफ (INDW vs NZW)आगामी छह मैचों को क्वींसटाउन में करने का ऐलान किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड में ही है और उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच अब क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल में खेलने होंगे। मुकाबले 9 फरवरी से शुरू होंगे।

Ind vs WI : भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम का ऐलान, इस प्रमुख गेंदबाज को मिली जगह

विश्वकप की तैयारी के हिसाब से अहम होगी सीरीज

INDW vs NZW यह द्विपक्षीय सीरीज मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप से पहले भारत के लिए काफी अहम होगी। यह द्विपक्षीय सीरीज पहले नेपियर में मैकलीन पार्क में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से शुरू होनी थी, फिर दो दिन बाद पहला वनडे भी इसी स्थल पर खेला जाना था. नेल्सन में सैक्सटन ओवल में दूसरा और तीसरा (14 और 16 फरवरी को) वनडे खेला जाना था जबकि अंतिम दो वनडे क्वींसटाउन में (22 और 24 फरवरी को) खेले जाने थे।

IPL 2022 Mega Auction: इन चार विकेटकीपरों पर बरसेगा धन !!

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा घोषित कार्यक्रम

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा घोषित कार्यक्रम में अन्य बदलावों में साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम अपने पूरे दौरे के दौरान क्राइस्टचर्च में ही रहेगी और अपने दोनों टेस्ट मैच हेगले ओवल में ही खेलेगी जबकि पहले उसे दूसरा मैच वेलिंगटन में खेलना था। न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तीन टी20 मैचों की मेजबानी नेपियर (उपलब्धता पर निर्भर) करेगा जबकि नीदरलैंड की पुरुष टीम का दौरा माउंट मोनगानुई (एक टी20 और एक वनडे) और हैमिल्टन (दो वनडे) में होगा।

Pro Kabaddi League : यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच जबरदस्त मुकाबला आज

मैचों की तारीखे वहीं सिर्फ स्थान में बदलाव 

सभी मैचों को पूर्व निर्धारित तारीख में ही रखा गया है। स्थलों में बदलाव यात्रा को कम करने और कोविड-19 वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को कम के उद्देश्य से किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के हॉटस्पाट से बचने के लिये ही ये उपाय किए गए हैं जिसमें यात्रा को कम करना, रहने के लिए जगह बदलने को कम करना तथा सुरक्षित माहौल में काम करना शामिल है। ’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version