नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Ausw vs Indw) के बीच एक मात्र पिंकबॉल टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया। पहले दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट खोकर 132 रन बनाए। बारिश और बैड लाइट के कारण पहले दिन सिर्फ 44.1 ओवर का खेल ही हो पाया। ओपनर स्मृति मंधाना 80 और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं पूनम राउत 16 रन बनाकर नाबाद हैं। यह भारतीय महिला टीम का अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच है।
ISSF Junior Shooting World Cup: फाइनल में पहुंचे 12 भारतीय निशानेबाज, पदक की उम्मीद बढ़ी
स्मृति और शेफाली ने दी अच्छी शुरुआत
Ausw vs Indw: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 64 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए। उन्हें सोफी मोलिनक्स ने ताहिला मैक्ग्रा के हाथों कैच करवाया। शेफाली को इससे पहले जीवनदान भी मिला था।
IPL 2021: SRH और CSK में टक्कर आज, मैच जीतते ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी चेन्नई
स्मृति ने जड़े चौके-छक्के
Ausw vs Indw: स्मृति मंधाना ने इस पारी में 144 गेंदों का सामना किया है और 15 चौके और 1 छक्का जमाया है। उन्होंने अब तक 55.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। मंधाना और राउत ने दूसरे विकेट की साझेदारी में अब तक 39 रनों की साझेदारी की है।
Hockey : भारतीय स्टार हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर ने 30 साल की उम्र में लिया संन्यास
अपने पहले शतक से महज 20 रन दूर स्मृति
Ausw vs Indw: स्मृति मंधाना करियर का चौथा टेस्ट मैच खेल रही हैं। इससे पहले उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 33.40 की औसत से 167 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में यदि वह 20 रन और बना पाती हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक होगा। मंधाना वनडे क्रिकेट में चार शतक जमा चुकी हैं।