Home Cricket Women’s Asia Cup: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से दी...

Women’s Asia Cup: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से दी शिकस्त

0
Women's Asia Cup Team India started the campaign with victory, defeated Sri Lanka by 41 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई Jemimah Rodrigues की जबर्दस्त वापसी; 76 रनों की शानदार पारी

नई दिल्ली। Women’s Asia Cup में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश के सिलहट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई। हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने Women’s Asia Cup टीम में शानदार वापसी की है। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 76 रनों की शानदार पारी खेली।

World Cup Prize Money: क्रिकेट विश्व कप जीता तो मिलेंगे 13 करोड़..फुटबॉल में 342 करोड़!

जेमिमा और हरमनप्रीत की यादगार साझेदारी

Women’s Asia Cup टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों ओपनर शेफाली वर्मा (Shaifali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)  का विकेट मात्र 23 रन पर खो दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanprit Kaur) के साथ मिलकर 71 गेंदों में 92 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। जेमिमा ने 53 गेंदों में सर्वाधिक 76 रन तथा हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 33 रन बनाए। जेमिमा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की ओर से ओशाडी राणासिंहे (odissi ranasinghe) ने 4 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

National Games 2022: मीराबाई चानू ने संजीता को पछाड़कर कब्जाया स्वर्ण

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

Women’s Asia Cup 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से बांधकर रखा। शुरु से ही धीमी पारी खेल रही श्रीलंकाई बल्लेबाजों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कोई बड़ी साझेदारी पनपने ही नहीं दी। श्रीलंका की इस संघर्ष भरी पारी में हासिनी परेरा (Hasini Parera) ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए। वहीं, ओपनर हरशिथा मधावी ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से दयालन हेमलथा ने 2.2 ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटाकए। इसके अलावा पूजा वस्त्रकार और दिप्ती शर्मा को 2-2 सफलताए प्राप्त हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version