Home Cricket Women’s Asia Cup 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल..डीआरएस से जीती टीम इंडिया

Women’s Asia Cup 2022: बारिश ने बिगाड़ा खेल..डीआरएस से जीती टीम इंडिया

0

महिला एशिया कप में भारत को लगातार दूसरी जीत, मलेशिया को 30 रनों से हराया, तीसरे मुकाबले में यूएई से होगी भिड़ंत

ढाका। Women’s Asia Cup 2022: बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। अब दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस मेथड (DLS) से मलेशिया (IND W VS ML W) को 30 रनों से मात दी।

T-20 World Cup 2022: कप्तान रोहित को विश्वकप की चिंता..गेंदबाजी ने उड़ाई नींद

अब भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में मंगलवार को यूएई (IND W VS UAE W) के खिलाफ खेलने उतरेगी। महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) का यह 8वां संस्करण बांग्लादेश के सिल्हट में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दूसरा टी-20 मैच नहीं खेल रही थीं और उनकी जगह सबिनेनी मेघना (Sabnini Meghna) को मौका मिला। इसके बाद मेघना (69) और शेफाली वर्मा (Shaifali Varma) (46) ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ने भारत को 13.5 ओवर में 116 रनों की शानदार शुरुआत दी। इसके बाद शेफाली और ऋचा घोष (Richa Ghosh) के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप हुई। फिर जल्दी-जल्दी भारत ने तीन विकेट गंवाए। ऋचा 19 गेंदों पर 33 और दयालन हेमलता 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Suryakumar Yadav: तूफानी सूर्या..एक-दो नहीं बना डाले पूरे 7 रिकॉर्ड

मलेशिया की पारी में हो सका सिर्फ 5.2 ओवर का खेल

इसके बाद मलेशिया की टीम 182 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में शून्य पर ही दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने ओपनर दुराईसिंगम को वापस पवेलियन भेज दिया। फिर चौथे ओवर में दूसरी ओपनर वान जूलिया को राजेश्वरी गायकवाड़ ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद 5.2 ओवर तक मलेशिया का स्कोर था 2 विकेट पर 16 रन और फिर बारिश ने बाधा डाल दी। यहां पर खेल ऐसा रुका कि दोबारा शुरू नहीं हो पाया।

काफी समय इंतजार करने के बाद मैच को डीएलएस प्रणाली से भारत ने 30 रनों से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।

National Games 2022: 17 साल की दबंग पहलवान ‘अंतिम’..डेब्यू में ही कब्जाया स्वर्ण

राउंड रॉबिन आधार पर खेला जा रहा टूर्नामेंट

महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। राउंड रॉबिन आधार पर यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। सभी टीमें 6-6 मुकाबले खेलते हुए हर टीम से एक-एक बार भिड़ेंगी। भारतीय टीम को अब मंगलवार को यूएई से फिर, 7 अक्टूबर को पाकिस्तान से, 8 अक्टूबर को बांग्लादेश से और 10 अक्टूबर को थाइलैंड के खिलाफ अगले चार मुकाबले खेलने हैं। लीग राउंड के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version