WI vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के सामने ढेर हुए कैरेबियाई शेर, सीरीज 3-2 से जीती

843
Advertisement

नई दिल्ली। WI vs SA T20 Series: दुनिया के सबसे धुरंधर टी20 खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर दोनों देशों के बीच खेली गई टी20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया है। सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 25 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम की।

दोनों देशों के बीच खेली गई इस टी20 सीरीज (WI vs SA T20 Series) का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था। लेकिन अगले दो मैच लगातार जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली थी। चौथे मैच को वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए आखिरी मैच को 25 रन से जीतकर टी20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया। यह जीत इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वर्तमान दौर में वेस्टइंडीज को टी20 फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम माना जाता है। इस टीम में संसार की किसी भी टीम से ज्यादा टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं।

BCCI नहीं करेगा इन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन

WI vs SA T20 Series के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। लेकिन इंडीज की मजबूत टीम इस सामान्य स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 25 रनों से यह मैच जीता।

सीरीज नहीं बचा पाए कैरेबियाई दिग्गज

वेस्ट इंडीज की टीम में क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, रसेल, ब्रावो, लेंडल सिमंस जैसे शानदार टी20 खिलाड़ी मौजूद रहे। इसके बावजूद भी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इंडीज को पीछे छोड़ दिया। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने इंडीज के धुरंधर अपनी लय पाने को जूझते रहे।

 

Share this…

Leave a ReplyCancel reply