Virat Kohli ने फिल्मी सितारों को फिर पछाड़ा

1365
Advertisement

Virat Kohli का ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli एक बार फिर हिन्दी फिल्म के सितारों को पछाड़कर सिरमौर बन गए है। Virat Kohli का लगातार यह चौथा अवसर है जब वे सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी बने हैं। कोरोना महामारी के बावजूद Virat Kohli 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ वर्ष 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे। जबकि इसी लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे नम्बर पर रहे।

IND vs ENG: भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे Jasprit Bumrah

विराट का ब्रांड मूल्य बना रहा यथावत 

ब्रांड मूल्यांकन में विशेष जानकारी रखने वाली डफ ऐंड फेल्प्स कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2020 के लिए शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की सूची में केवल Virat Kohli ही फिल्म जगत से नहीं है। इसमें भी केवल दो महिलाएं हैं।

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ यह बल्लेबाज

कंपनी ने बयान में कहा कि साल 2020 में Virat Kohli का ब्रांड मूल्य स्थिर रहा, जबकि शीर्ष 20 सेलिब्रिटी ने अपने कुल मूल्य का 5 फीसदी या करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिया। डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के छठे संस्करण के अनुसार साल 2020 में शीर्ष 20 हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य एक अरब अमरीकी डालर था, जो 2019 के मुकाबले 5 फीसदी कम है।

Chris Gayle की तूफानी फिफ्टी

कोरोना के बावजूद बने शीर्ष

कोरोना महामारी के बावजूद Virat Kohli का ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है। जबकि हिन्दी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 फीसदी की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा। जिससे वे दूसरे स्थान पर रहे वहीं अभिनेता रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर यथावत है। जबकि इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे, दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें और आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply