Vijay Hazare Trophy 2022: जगदीशन ने कोहली का रिकार्ड तोड़ा, ठोंके लगातार 5 शतक

0
754
Vijay Hazare Trophy 2022 N Jagdishan break world record, hits 5 consecutive centuries
Advertisement

कोलकाता। Vijay Hazare Trophy 2022: इस वक्त टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है, लेकिन भारत में इस वक्त Vijay Hazare Trophy 2022 खेली जा रही है। भारत के खिलाड़ी इसमें अपना जौहर दिखा रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने लगातार पांच शतक लिस्ट ए क्रिकेट में लगा दिए हैं। ये नए नया कीर्तिमान है। ये एक ऐसा कीर्तिमान है, जो न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में पहली बार बना है। लगातार पांच शतक लगाने के बाद जगदीशन ने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ,  रितुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को भी पीछे छोड़ दिया है।

IND vs NZ: तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये दिग्गज टीम से बाहर

Vijay Hazare Trophy 2022 में जगदीशन जिस फार्म में इस वक्त चल रहे हैं, सभी की नजरें उन पर हैं। इस बीच जगदीशन की पुरानी आईपीएल टीम सीएसके ने अगले साल के आईपीएल से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है, इसलिए आईपीएल की टीमें भी उन पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि अगले ही महीने आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का भी आयोजन किया जाना है।

Suryakumar Yadav करेंगे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, खुद दिए संकेत

Vijay Hazare Trophy 2022 के लगातार पांच मैचों में पांच शतक 

तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए सोमवार को Vijay Hazare Trophy 2022 में एन जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इससे पहले भी वे लगातार चार शतक लगा चुके हैं और अब पांचवां भी आ गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड चार लगातार शतक का था। जो चार बल्लेबाजों ने बनाया था। विराट कोहली ने साल 2008 और 2009 में लगातार चार शतक विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए थे।

पृथ्वी शॉ और रितुराज गायकवाड़ लगा चुके हैं चार शतक

कोहली के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2020 और 2021 में पृथ्वी शॉ ने लगातार चार शतक लगाए। साल 2021 और 2022 में रितुराज गायकवाड़ ने लगातार चार शतक लगाए थे। वहीं साल 2020 और 2021 में ही देवदत्त पडिक्कल ने भी चार शतक लगाने का काम किया था। Vijay Hazare Trophy 2022 में जगदीशन इस रिकॉर्ड की बराबरी तो पहले ही कर चुके थे, अब उनका रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। यानी वे सबसे आगे निकल गए हैं।

IND vs NZ: सूर्या के तूफान में उड़ी कीवी टीम, 65 रनों से जीती यंगिस्तान

आईपीएल में सभी की नजर जगदीशन पर रहेगी

एन जगदीशन एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए आईपीएल खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 के लिए सीएसके ने जिन रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी की है, उसमें उन्हें शामिल नहीं किया गया है, यानी जगदीशन जल्द ही मिनी ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। देखना होगा कि कौन कौन सी टीमें उन पर दांव लगाने के लिए तैयार रहती हैं। ये बात और है कि विजय हजारे ट्रॉफी वन डे फॉर्मेट यानी 50 ओवर का होता है और आईपीएल 20 ओवर का होता है, लेकिन जिस तरह का फार्म जगदीशन ने Vijay Hazare Trophy 2022 में दिखाया है, उससे साफ है कि वे जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में कुछ और कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here