Home Cricket CPL 2021 में खेलेंगे ये खिलाड़ी

CPL 2021 में खेलेंगे ये खिलाड़ी

0

नई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी (CPL 2021) ने शुक्रवार को विश्व के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी की जो इस साल टूर्नामेंट के सत्र का हिस्सा बनेंगे। CPL 2021 का आगाज 28 अगस्त से होगा और फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा। इस साल इस टी20 लीग का ये नौवां सीजन होगा, जिसमें प्रारूप के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार शामिल होंगे। क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के साथ सीजन से पहले कुछ हलचलें हुई हैं, जो अब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम का हिस्सा होंगे। उनके साथ शेरफेन रदरफोर्ड भी टीम का हिस्सा होंगे।

Asian Boxing Championship: अमित पंघाल और शिव थापा फाइनल में पहुंचे

CPL की वजह से IPL की मुश्किलें बढ़ी

कीमो पॉल अब सेंट लूसिया जूक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि ओशेन थॉमस बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ हैं। भारत अंडर-19 विश्व कप विजेता समित पटेल का भी CPL 2021 के लिए 101 क्रिकेटरों में नाम है। वह ट्राइडेंट्स के लिए खेलने उतरेंगे। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के सभी 33 मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेले जाएंगे। सीपीएल के ऐलान के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के लिए भी थोड़ी मुश्किलें पैदा हो गई हैं, क्योंकि IPL  का आयोजन 15 सितंबर से संभावित रूप से होने की उम्मीद है।

Tokyo Olympic : पहलवान सोनम बड़े भाई के साथ कर रहीं प्रैक्टिस

जमैका थलावाज की टीम

आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमैन पॉवेल, हैदर अली, चैडविक वॉल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, कैस अहमद, जेसन मोहम्मद, मिगेल प्रिटोरियस, केन्नर लेविस, इब्राहिम जादरान, वीरासामी पेरामॉल, अभिजय मानसिह, जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंजी और रयान परसौद

जानिए WTC Final में किस परिस्थिति में होगा रिजर्व डे का उपयोग

सेंट लुसिया जूक्स की टीम

फाफ डुप्लेसिस, वहाब रियाज, कीमो पॉल, मैथ्यू वेड, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, उस्मान कादिर, समित पटेल, ओबेद मैकॉय, रहकीम कॉर्नवाल, मार्क डेयल, रोस्टन चेज, जेवेल ग्लेन, केरोन कोटो, जेवर रॉयल, कदीम एलेन और अल्जारी जोसेफ।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 

किरोन पोलार्ड, रवि रामपाल, सुनील नरेन, कोलिन मुनरो, संदीप लामिछाने, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, इसुरु उदाना, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, दिनेश रामदीन, टिओन वेबस्टर, एकील हुसैन, जयदेन सील्स, लिओनार्डो जूलियन और अली खान।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिएट्स की टीम

ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, क्रिस गेल, फैबियन एलेन, रासी वैन डर दुसें, एनरिक नॉर्खिया, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉट्रेल, वनिंदु हसरंगा, डेवन थॉमस, रयाद एमरिट, रहमनुल्लाह गुरबाज, कोलिन आर्चिबाल्ड, जॉन-रस जगेसर, डोमनिक ड्राकेस, जोशुआ डासिल्वा और मिकेल लुईस।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम

क्रिस मौरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, ओशन थॉमस, काइल मैयर्स, हेडेन वाल्स जूनियर, आजम खान, रैमन राइफर, जस्टिन ग्रेव्स, एश्ले नर्स, शफीकुल्लाह गफारी, नयीम यंग, जोशुआ बिशप और समित पटेल।

गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 

निकोलस पूरन, शोएब मलिक, इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, मोहम्मद हफीज, ब्रैंडन किंग, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, वकार सलामखील, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियोन स्मिथ, नील स्मिथ, गुडाकेश मोती, एंटनी ब्रेम्बल, केविन सिनक्लेयर और अशमीद नेद।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version