नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( World Test Championship) का फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) खेलने की शर्तों का ऐलान कर दिया है। ICC ने कहा कि यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच टाई या ड्रॉ होता है, तो दोनों को संयुक्त चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा आईसीसी ने बताया कि किन परिस्थितियों में मैच के बाद रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। आईसीसी ने इस फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन रखा है। इसके लिए अब 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
Wrestling : विश्व विजेताओं के साथ तैयारी करने की बजरंग की प्लानिंग पर फिरा पानी
इस स्थिति में ही होगा रिजर्व डे का उपयोग
रिजर्व डे की व्यवस्था पांच दिन का मैच सुनिश्चित करने के लिए की गई है और इसका उपयोग नियमित पांच दिनों के अंदर बर्बाद समय की भरपाई नहीं हो पाने पर ही किया जाएगा। ICC ने कहा, ‘ यदि सभी पांचों दिन में पूरा खेल होता है और मैच का रिजल्ट नहीं निकलता है तो ऐसी स्थिति में अतिरिक्त दिन नहीं जोड़ा जाएगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा।’
Cricket : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को मिली ये चेतावनी
रिजर्व डे के उपयोग का फैसला आखिरी घंटे का खेल शुरू होने से पहले होगा
मैच के दौरान समय बर्बाद होने की स्थिति में ICC मैच रेफरी नियमित तौर पर टीमों और मीडिया को बताता रहेगा कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है। रिजर्व डे का उपयोग करना है या नहीं इसका अंतिम फैसला पांचवें दिन के आखिरी घंटे का खेल शुरू होने पर किया जाएगा। भारत अपने घरेलू मैच एसजी टेस्ट और न्यूजीलैंड कूकाबुरा गेंदों से खेलता है लेकिन फाइनल में ग्रेड वन ड्यूक गेंदों का उपयोग किया जाएगा। मैच साउथम्पटन में खेला जाएगा।