नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुरु महेंद्र सिंह धोनी और शिष्य रिषभ पंत के बीच जंग होगी। दोनों टीमें ही जीत के साथ IPL2021 की शुरुआत करना चाहेगी। पहले मैच की तरह ही दूसरा मैच भी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मैच में दुनिया की नजरें इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी।
Corona के कारण स्थगित चैंपियनशिप्स के लिए 6 महीने का समय बढ़ाया
शिखर धवन से शानदार शुरुआत की उम्मीद
पिछला IPL सीजन धवन के लिए उतार-चढ़ाव का रहा। शिखर पिछले सीजन के शुरुआती छह मैचों में 122.22 की स्ट्राइक रेट से केवल 132 रन ही बनाए थे। उनका बल्ला रनों के लिए तरसता रहा। इसके बाद अंतिम 11 मैचों में शिखर का बल्ला जमकर गरजा और 11 मुकाबलों में 152.35 की स्ट्राइक रेट से 486 रन ठोक दिए। शिखर के दम पर ही उनकी टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान पक्का कर पाई थी। यूएई में खेले गए इस 13वें सीजन में शिखर ने कुल 618 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे। इस सीजन में दिल्ली को अपने इस अनुभवी ओपनर से शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी।
IPL 2021: जानिए, CSK के खिलाफ कैसी होगी DC की प्लेइंग इलेवन
रिषभ पंत पर दोहरी जिम्मेदारी
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे रिषभ पंत पर इस बार दोहरी जिम्मेदारी होगी। पिछला IPL उनके के लिए विशेष नहीं रहा था। लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 4-5 महीनों में पंत ने सुधार किया है। इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वे अपने नेतृत्व में टीम को पहला आइपीएल का खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
MI vs RCB: हर्षल के बाद डीविलियर्स का जादू, आरसीबी 2 विकेट से जीता
मिस्टर IPL भी करेंगे कमाल
सुरेश रैना का नाम IPL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लिया जाता है। साथ ही उन्हें मिस्टर IPL के नाम से भी जाना जाता है। विराट कोहली के बाद इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। रैना का IPL में 137.14 का स्ट्राइक रेट और 33.34 का औसत है। पिछला IPL वह निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे। इस साल रैना शानदार प्रदर्शन करेंगे।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं स्टीव स्मिथ
मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट के बिग थ्री में शुमार स्मिथ खेल के हर फॉर्मेट में फिट हैं। हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा था। पिछला IPL सीजन भी ठीक-ठाक ही था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान को ही नीलामी से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बार स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। अभी वह शानदार फॉर्म में है। उम्मीद की जा रही हैं कि वह आइपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
नए उत्साह के साथ मैदान में उतरेंगे धोनी
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह थोनी के लिेए पिछला IPLसही नहीं रहा था। पिछले साल धोनी और उनकी टीम के खराब प्रदर्शन पर लोगों ने सवाल उठाए थे। पिछले साल IPL में धोनी ने 116.27 के स्ट्राइक रेट से केवल 200 रन ही बनाए थे। इस साल आईपीएल में माही नए उत्साह के साथ मैदान में उतरेंगे।