IPL 2021 ने दिलाई हर्षल पटेल को पहचान, जानिए कैसे

0
964
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए गेंदबाज हर्षल पटेल 27 रन देकर पांच विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनके अलावा एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेली, जिससे RCB ने दो विकेट से जीत हासिल की।

IPL 2021: जानिए, DC और CSK में से कौन-किस पर भारी

खरे उतरे हर्षल पटेल 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर हर्षल पटेल ने कहा कि मुझे काफी पहले बता दिया गया था कि उन्हें RCB की ओर से डेथ ओवरों में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभानी होगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2021 के उद्घाटन मैच में वह इस पर पूरी तरह से खरे उतरे।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के रोहित के साथ लगातार 9वें साल भी हुआ ऐसा

मुश्किल भूमिका में हर्षल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद 

हरियाणा के इस फास्ट बॉलर ने मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि, ‘जब मुझे RCB ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया तो मुझे बता दिया गया था कि फ्रैंचाइजी की तरफ से मेरी क्या भूमिका होगी।’ डेथ ओवर्स में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि हर्षल से इस मुश्किल भूमिका में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

IPL में कोरोना का साया : वानखेड़े स्टेडियम में बिना नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के नहीं होगी एंट्री

यॉर्कर और धीमी गेंदें करना महत्वपूर्ण रहा 

हर्षल ने कहा, ‘मेरे लिए आदेश थे कि मैं आखिरी दो ओवर यानी 18वां और 20वां ओवर करूंगा। इससे मैं अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट था। इससे मुझे बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाने में सहायता मिली। गेंद ने एक समय रिवर्स स्विंग लेना शुरू कर दिया था। यॉर्कर और धीमी गेंदें करना महत्वपूर्ण था।’

भाई ने दिया हर्षल का साथ

वर्ष 2005 में हर्षल के परिवार ने अमेरिका में बसने का निर्णय कर लिया था, लेकिन हर्षल इंडिया में ही रहकर क्रिकेटर बनना चाहता था। भाई तपन ने हर्षल के इस निर्णय में उनका पूरा साथ दिया। दिलचस्प है कि हर्षल अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर हैं।

खेलने का नहीं मिला मौका 

मीडियम पेस ऑलराउंडर हर्षल वर्ष 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था।  IPL में भी साल 2010 में हर्षल को मुंबई इंडियंस ने 8 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि, यहां भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2012 में अगला अवसर RCB ने दिया, तब इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने 12 मैचों में 9 विकेट लिए थे। 2015 में उन्होंने 15 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। 2018 से 2020 तक वे दिल्ली का हिस्सा रहे। इसके बाद RCB ने उन्हें दिल्ली के साथ ट्रेड में खरीदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here