ENG vs PAK सीरीज पर आतंकी साया, रद्द हो सकता है इंग्लैंड टीम का दौरा

0
233
terror overshadow eng vs pak series england team tour may be canceled
Advertisement

इस्लामाबाद। ENG vs PAK: पाकिस्तान में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इस वक्त पाकिस्तान में है और एक दिसंबर से पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में होना है। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा संकट आ गया है, जो आने वाले दिनों में और भी गहरा सकता है। पाकिस्तान तो पहले ही आतंकियों की पनाहगार बना हुआ है, लेकिन अब वही आतंकी संगठन पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गए हैं। टीटीपी यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वे आने वाले समय में पाकिस्तान में कहीं भी कभी भी हमला कर सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उसमें तीन मैच है।

BCCI : चीफ सलेक्टर के लिए आगरकर ने नहीं दिखाई रुची, ये धुरंधर कतार में

तहरीक ए तालिबान की ओर से दी गई है हमले की धमकी

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने धमकी दी है कि जून में पाकिस्तानी सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम को उन्होंने वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि टीटीपी ने अपने कार्यकर्ताओं को हमले का आदेश दे दिया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां ENG vs PAK दौरे पर विशेष सतर्कता बरत रहे है। आने वाले कुछ दिन पाकिस्तान के लिए संकट भरे हो सकते हैं और अगर कहीं से कोई बड़े हमले की खबर आए तो उससे चौंकना नहीं चाहिए।

Vijay Hazare Trophy: क्वार्टर फाइनल्स में बहा रनों का सैलाब, सेमीफाइनल की लाइन अप तैयार

सुरक्षा एजेंसियों को बड़े हमले का खतरा

टीटीपी की ओर से कहा गया है कि उनके मुजाहिदीन के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए मुजाहिदीन अब पूरे पाकिस्तान में कहीं भी हमला करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। इस धमकी के बाद ENG vs PAK सीरीज को लेकर भी एजेंसियां चिंतित है। टीटीपी की ओर से आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना शरीया कानून में बताए गए रास्तों पर नहीं चल रही है, इसके बजाय संविधान लागू किया गया है।

Vijay Hazare Trophy: एक ओवर में सात छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल, नया कीर्तिमान

करीब 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाक दौरे पर इंग्लैंड

खास बात ये है कि अभी कुछ ही समय पहले ही पाकिस्तान से कुछ सीनियर मौलवियों का एक प्रतिनिधिमंडल तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से बात करने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था, लेकिन ये बातचीत असफल रही थी। इसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने टीटीपी के दो कमांडरों को मार गिराया। इसके बाद से टीटीपी में आक्रोश और गुस्सा है और उसके बाद ही ये चेतावनी सामने आई है। वैसे भी इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है, लेकिन अब इस ENG vs PAK सीरीज पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखने लगे हैं। देखना होगा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ फैसला करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here