मेलबर्न टेस्ट में Team India ने बनाया ये शानदार रिकाॅर्ड

0
722
Advertisement

मेलबर्न। बाॅक्सिंग डे टेस्ट में Team India के गेंदबाजों ने एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया, जिसे सुनकर हर भारतीय गर्व करेगा। मौजूदा टीम इंडिया पिछले 31 सालों की पहली ऐसी टीम बनी है, जिसने किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उसके घर में उक टेस्ट की दोनों पारियों में 50 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया। भारत से पहले 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज एक टेस्ट की दोनों ही पारियों में 50 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया था। मेलबर्न टेस्ट में भारत ने इसी रिकाॅर्ड की बराबरी की।

Team India के गेंदबाजी आक्रमण की तुलना इस समय दुनिया के श्रेष्ठतम गेंदबाजी में की जा रही है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज उमेश यादव, अश्विन और जडेजा अपनी भूमिका को पूरी तरह निभा रहे हैं। वहीं नवोदित मोहम्मद सिराज तो इस दौरे की बेहतरीन खोज साबित हुए हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 5 विकेट हांसिल कर सिराज ने बता दिया है कि वो लंबी रेस का घोड़ा हैं। भारतीय गेंदबाजी में यह धार तो तब दिखी जबकि इस टेस्ट में टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं। वहीं स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार सीरीज में ही शामिल नहीं हैं।

IND vs AUS 2nd Test LIVE: 200 रनों पर सिमटी Australia, भारत को जीत के लिए 70 रनों की दरकार

दोनों पारियों में Team India के सामने बेबस मेजबान

मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में कंगारू बल्लेबाज Team India के सामने रनों के लिए तरसते दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर और दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई। पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया था और टीम इंडिया को पहली पारी में बढ़त मिली थी। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ही बिखर गई। यही कारण रहा कि गेंदबाजों के लिए कुछ करने की जगह ही नहीं बची। मेलबर्न में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंदाज दे दिया है। अब बारी बल्लेबाजों की है।

Syed Mushtaq Ali Trophy: Rajasthan टीम की कमान मेनारिया को

पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर 48, दूसरी में 45

31 साल बाद यह मौका आया है कि जब किसी टेस्ट की दोनों पारियों में कोई भी कंगारू बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं बना पाया। पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए थे, जो उस पारी का सर्वाधिक स्कोर रहा। जबकि दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन ने 45 रन बनाए और यह दूसरी पारी का सर्वाधिक स्कोर रहा। जबकि Team India की तरफ से पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 112 रन ठोके। जबकि रविंद्र जडेजा ने भी 57 रनों का योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here