T20 World Cup : Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

0
849
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में रविवार को टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम की पड़ोसी देश के खिलाफ पहली हार है। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नया रिकॉर्ड बना गए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। एक बार Virat Kohli ने इसे दोहराते हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली।

Kremlin Cup : कोंटावित ने अलेक्जेंद्रोवा को हराया

Virat Kohli ने बनाए 57 रन 

Virat Kohli की इस पारी की खास बात यह रही कि वह पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में आउट हुए। कोहली को शाहीन आफरीदी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने अपनी पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया।

AIBA World Championship का आगाज आज से, थापा पर होगी सभी की निगाहें

Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ आउट

Virat Kohli ने इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में तीन पारियां खेली थीं और सभी में वह नाबाद लौटे थे। साल 2012 में उन्होंने इस टीम के
के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके बाद विराट ने साल 2014 में 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी। फिर 2016 में भारत में आयोजित वर्ल्ड कप में इस धुरंधर ने 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन ठोके थे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।

El Clásico : रीयल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-1 से दी शिकस्त 

Virat Kohli ने शाकिब को पीछे छोड़ा 

Virat Kohli ने 57 रनों की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बनाया। Virat Kohli अब पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के रनों की संख्या 226 तक पहुंच चुकी है। शाकिब अल हसन 220 रनों के साथ इस मामले अब दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, माइक हसी 168 रनों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here