नई दिल्ली। T20 World Cup के पहले सुपर 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में अमेरिका 176 रन ही बना पाई। लेकिन इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से अमेरिका ने एक बार फिर साबित किया कि T20 World Cup सुपर 8 में उसकी एंट्री को तुक्का नहीं थी।
Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, T20 World Cup में टीम का खराब प्रदर्शन
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने तेज रफ्तार से फिफ्टी लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। एक वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम डीकॉक और मार्करम (46 रन) की साझेदारी की बदौलत 200 रन की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन सौरभ नेत्रवल्कर और हरप्रीत सिंह ने 2-2 विकेट लेकर रनरेट पर लगाम लगाई और साउथ अफ्रीका को 194 रन पर रोक दिया।
The Proteas have prevailed in an humdinger 🇿🇦
Kagiso Rabada’s heroics with the ball help South Africa register their first win in the Super Eight stage 🙌#T20WorldCup | #USAvSA | 📝: https://t.co/B9ixaLfSqV pic.twitter.com/oFpYXt1F6S
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 19, 2024
पावरप्ले में पिछड़ना पड़ा भारी
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ गई और इसी का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। पावरप्ले के 6 ओवर में अमेरिका ने 53 रन बनाए और उसके दो विकेट गिरे। जबकि इसी अवधि में दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले 64 रन बनाए थे और एक विकेट खोया था। हालांकि इसके बाद एंड्रियस गॉस और हरमीत सिंह ने छठे विकेट के लिए 43 बॉल पर 91 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर अमेरिकी टीम को रन चेज में वापस ला दिया, लेकिन कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने आखिरी 2 ओवर में अमेरिका को रोक दिया और अमेरिका 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। एंड्रियस गॉस ने नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने 33 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
A stellar fifty which has kept USA in the hunt 👏
Andries Gous brings up his @MyIndusIndBank Milestone moment with a gigantic six 💥#T20WorldCup | #USAvSA | 📝: https://t.co/92giHdhYPY pic.twitter.com/5qQ3R5WOkI
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 19, 2024
ये रहे दक्षिण अफ्रीका की जीत के कारण
दक्षिण अफ्रीका के लिए पावरप्ले में डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स और मार्करम ने 64 रन बनाए। इस दौरान रनरेट 10 से ज्यादा रहा और सिर्फ एक ही विकेट गिरा। पावरप्ले की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम एक बड़े टोटल तक पहुंची। बाद में गेंदबाजी के दौरान कप्तान मार्करम ने 6 गेंदबाज इस्तेमाल किए। 3 स्पिनर और 3 पेसर। तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए और स्पिनर्स ने 2 विकेट। रबाडा ने 3 विकेट लिए और सिर्फ 18 रन खर्च किए। केशव महाराज ने 4 ओवर में 24 रन दिए और एक विकेट लिया।
South Africa have started the innings with a bang 💥
They finish the Powerplay at 64/1 with Quinton de Kock looking in ominous touch!#T20WorldCup | #USAvSA | 📝: https://t.co/CJejazJCW2 pic.twitter.com/JmKqOdtpfD
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 19, 2024
टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट कगीसो रबाडा का आखिरी ओवर रहा। रबाडा अपना टीम के लिए 19वां ओवर फेंकने आए। तब अमेरिका को 12 गेंदों पर 22 रन चाहिए थे। एंड्रियस गौस-मनप्रीत जम चुके थे और अच्छी बल्ललेबाजी कर रहे थे। यहां पर 12 गेंदों में 22 रन का स्कोर अमेरिका को आसान लग रहा था। लेकिन रबाडा ने पहली ही गेंद पर हरमीत का विकेट लिया। इसके बाद 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन खर्च किए। इस परफॉर्मेंस के चलते अमेरिका के लिए टारगेट 6 गेंदों पर 26 रन का हो गया। जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी।
T20 World Cup में सुपर-8 का रोमांच आज से, अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत
T20 World Cup: दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीकाः ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरी क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्काे यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी।
अमेरिकाः एरोन जोन्स (कप्तानी), शयन जहांगीर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नॉस्थुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवल्कर।