T20 World Cup 2022: 16 टीम, 45 मैच, यहां जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

0
314
T20 World Cup 2022 Live Updates, 16 teams, 45 matches, know full schedule
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 की खिताबी जंग कल से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रही है। 13 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 16 टीमों के बीच कुल 45 मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से पहले कल यानि 16 अक्टूबर से क्वालिफायर राउंड शुरू होगा। इस राउंड में 21 अक्टूबर तक 8 टीमें मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 के बीच मुख्य ड्रॉ के मैच शुरू होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारत T20 World Cup 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को टूर्नामेंट से सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

इस वर्ल्ड कप के पूरे कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।

T20 World Cup 2022 Full Schedule

ग्रुप स्टेज मैच

रविवार, 16 अक्टूबर

श्रीलंका बनाम नामीबिया; कार्दिनिया पार्क, जिलॉन्ग

यूएई बनाम नीदरलैंड; कार्दिनिया पार्क, जिलॉन्ग

सोमवार 17 अक्टूबर

वेस्ट इंडीज बनाम स्कॉटलैंड; बेलेरिव ओवल, होबार्ट

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड; बेलेरिव ओवल, होबार्ट

मंगलवार 18 अक्टूबर

नामीबिया बनाम नीदरलैंड; कार्दिनिया पार्क, जिलॉन्ग

श्रीलंका बनाम यूएई; कार्दिनिया पार्क, जिलॉन्ग

Women’s Asia Cup 2022: भारतीय शेरनियों ने जीता एशिया कप..बनी ‘बेताज मलिकाएं’

बुधवार 19 अक्टूबर

स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड; बेलेरिव ओवल, होबार्ट

वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे; बेलेरिव ओवल, होबार्ट

गुरुवार 20 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम श्रीलंका; कार्दिनिया पार्क, जिलॉन्ग

नामीबिया बनाम संयुक्त अरब अमीरात; कार्दिनिया पार्क, जिलॉन्ग

शुक्रवार 21 अक्टूबर

आयरलैंड बनाम वेस्ट इंडीज; बेलेरिव पार्क, होबार्टो

स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे; बेलेरिव ओवल, होबार्ट

T20 World Cup 2022: सुपर 12 मुकाबलों के कार्यक्रम 

शनिवार 22 अक्टूबर

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड; एससीजी, सिडनी

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान; पर्थ स्टेडियम, पर्थ

रविवार 23 अक्टूबर

विजेता समूह ए वी उपविजेता समूह बी; बेलेरिव ओवल, होबार्ट

भारत बनाम पाकिस्तान; एमसीजी, मेलबर्न

सोमवार 24 अक्टूबर

बांग्लादेश बनाम ग्रुप ए रनर-अप

दक्षिण अफ्रीका बनाम ग्रुप बी विनर

T-20 World Cup 2022: प्लेइंग-11 पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-सबको पता है कौन खेलेगा

मंगलवार 25 अक्टूबर

ऑस्ट्रेलिया बनाम ग्रुप ए विनर; पर्थ स्टेडियम

बुधवार 26 अक्टूबर

रनर-अप ग्रुप बी बनाम इंग्लैंड; एमसीजी, मेलबर्न

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान; एमसीजी, मेलबर्न

गुरुवार 27 अक्टूबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश; एससीजी, सिडनी

रनर-अप ग्रुप ए बनाम भारत; एससीजी, सिडनी

पाकिस्तान बनाम ग्रुप बी विनर; पर्थ स्टेडियम

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: राजस्थान ने रेलवे को दी 8 रनों से शिकस्त

शुक्रवार 28 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम रनर-अप ग्रुप बी; एमसीजी, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड; एमसीजी, मेलबर्न

शनिवार 29 अक्टूबर

न्यूजीलैंड बनाम विनर ग्रुप ए; एससीजी, सिडनी

रविवार 30 अक्टूबर

बांग्लादेश बनाम विनर ग्रुप बी; गाबा, ब्रिस्बेन

रनर-अप ग्रुप ए बनाम पाकिस्तान; पर्थ स्टेडियम

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका; पर्थ स्टेडियम

सोमवार 31 अक्टूबर

ऑस्ट्रेलिया बनाम रनर-अप ग्रुप बी; गाबा, ब्रिस्बेन

मंगलवार 1 नवंबर

अफगानिस्तान बनाम विनर ग्रुप ए; गाबा, ब्रिस्बेन

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड; गाबा, ब्रिस्बेन

बुधवार 2 नवंबर

विनर ग्रुप बी बनाम रनर अप ग्रुप ए; एडिलेड ओवल, एडिलेड

भारत बनाम बांग्लादेश; एडिलेड ओवल, एडिलेड

गुरुवार 3 नवंबर

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका; एससीजी, सिडनी

शुक्रवार 4 नवंबर

रनर-अप ग्रुप बी बनाम न्यूजीलैंड; एडिलेड ओवल, एडिलेड

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान; एडिलेड ओवल, एडिलेड

IND vs PAK: पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई तैयार!

शनिवार 5 नवंबर

विनर ग्रुप ए बनाम इंग्लैंड; एससीजी, सिडनी

रविवार 6 नवंबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम रनर-अप ग्रुप ए; एडिलेड ओवल, एडिलेड

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश; एडिलेड ओवल, एडिलेड

विनर ग्रुप बी बनाम भारत; एमसीजी, मेलबर्न

T-20 World Cup 2022: हो गया ऐलान, मोहम्मद शमी होंगे बुमराह के रिप्लेसमेंट

बुधवार 9 नवंबर

पहला सेमी-फ़ाइनल, ग्रुप वन विनर बनाम ग्रुप टू रनर अप; एससीजी, सिडनी

गुरुवार 10 नवंबर

दूसरा सेमीफाइनल, ग्रुप टू विनर बनाम ग्रुप वन रनर अप; एडिलेड ओवल, एडिलेड

रविवार 13 नवंबर

T20 World Cup 2022 फाइनल, एमसीजी, मेलबर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here