मेलबर्न। IND vs PAK के बीच T20 World Cup 2022 सुपर 12 का मैच कल यानि रविवार को खेला जाना है और पूरी दुनिया इस मैच की ओर टकटकी लगाए बैठी है। भारत-पाक मैच को यूं तो दर्शकों की भावनाओं और देश की प्रतिष्ठा के साथ जोड़ कर देखा जाता है लेकिन इसके कई बड़े आर्थिक पहलू भी है। दरअसल, कल होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में बारिश के खलल का अंदेशा जताया जा रहा है और अगर ऐसा है तो ICC को करीब 581 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही आईसीसी भी हर वो दुआ कर रहा है कि कम से कम भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में तो बारिश बैरी ना ही बने।
ENG vs AFG: इंग्लैंड 5 विकेट से जीता लेकिन अफगानिस्तान ने छुड़ाए पसीने
10 मिनट में ही बिक गए थे इस महामुकाबले के टिकट
IND vs PAK मैच को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके सारे टिकट केवल 10 मिनट में ही बिक गए थे। लगभग 90 हजार की क्षमता वाले मेलबर्न स्टेडियम के सारे टिकट इतने जल्दी बिकने से सभी लोग हैरान रह गए थे। लेकिन अब इस मैच को लेकर ऐसी बात सामने आ रही है जो क्रिकेट फैंस को निराश कर सकती है। दरअसल, मैच वाले दिन मेलबर्न में बारिश होने की 70 से 80 प्रतिशत संभावना जताई गई हैं।
AUS vs NZ: सुपर 12 का सुपर धमाका, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से पीटा
लीग मैचों के लिए रिजर्व-डे का नहीं है प्रावधान
ऐसे में अगर यहां बारिश होती है तो IND vs PAK मैच को रद्द भी करना पड़ सकता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के लीग मैचों के लिए कोई रिजर्व डे या अतिरिक्त दिन का प्रावधान नहीं है। ये प्रावधान केवल सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रखा गया है। अगर दोपहर के बाद से यहां 10 से 25 मिलीमीटर बारिश हुई तो दोनों टीमों के लिए 5-5 ओवर गेंदबाजी करना नामुमकिन होगा। ऐसे में मैच को रद्द करके दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा।
ENG vs AFG: अफगानी चुनौती से होगा इंग्लैंड के मिशन विश्वकप का आगाज
आईसीसी को लगेगी सैंकड़ों करोड़ की चपत
जानकारी के अनुसार अगर टूर्नामेंट का IND vs PAK महामुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो ICC को 70 मिलियन डॉलर यानी लगभग 581 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा लगेगा। क्योंकि फैंस को टी-20 विश्व से ज्यादा इस मैच का इंतजार था। इस मैच के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके टिकट जारी होते ही चंद मिनटों में बिक गए थे।
T20 World Cup 2022 आज से, ये टीमें पहंची भारत के ग्रुप में, जानिए पूरा शेड्यूल
हालांकि तमाम आशंकाओं के बीच बारिश कभी नहीं बनी विलेन
IND vs PAK के बीच बड़े टूर्नामेंटों में होने वाले मैचों की बात करें तो इनमें बारिश कभी विलेन नहीं बनी है। इन दोनों के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों खासतौर पर विश्वकप में जितने भी मैच हुए हैं उनमें कभी बारिश नहीं हुई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सभी को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच हो और वह इस महामुकाबले का आनंद उठा सकें।