T20 World Cup 2022: सबका एक ही अनुमान..भारत-पाक होंगे फाइनल में, दोहराया जाएगा 2007

0
1019
T20 World Cup 2022 Everyone's guess, India-Pakistan will be in the final, will be repeated in 2007
Advertisement

सिडनी। T20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और पूरी दुनिया चाहती है कि इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच हो। यहां तक कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रशंसक सेमीफाइनल में एक-दूसरे की जीत की दुआ कर रहे है। सभी को इस महामुकाबले की उम्मीद है और यहां तक कि क्रिकेट के कई पूर्व महारथी भी इस संभावना से इंकार नहीं कर रहे है।

T20 World Cup 2022 में अगर अब भारत और पाकिस्तान में खिताबी भिड़ंत होती है तो यह 2007 की पुनर्रावति होगी। 2007 में टी20 विश्वकप का पहला संस्करण खेला गया था। तब भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में और फाइनल, दोनों मैचों में हराया था। खिताबी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच रन से जीत हासिल की थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं।

Suryakumar Yadav के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटी इंग्लैंड, गेंदबाजों को दिया मिशन ‘SKY’

15 साल बाद दोनों टीमें एक साथ पहुंची है सेमीफाइनल में

T20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीम 15 साल बाद सेमीफाइनल में एक साथ पहुंची हैं। पिछली बार 2007 टी20 विश्वकप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इसके बाद से कभी दोनों देश कभी एकसाथ सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे। 2007 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था। वहीं, इस बार भारत की टक्कर इंग्लैंड और पाकिस्तान की टक्कर एकबार फिर न्यूजीलैंड से है।

2009 में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी

T20 World Cup 2022 में अगर दोनों टीमें अपना-अपना मुकाबला जीतने में कामयाब रहती हैं, तो 15 साल बाद एकसाथ फाइनल में होंगी। 2007 के बाद भारतीय टीम 2014 टी20 विश्वकप के फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन, इन दोनों संस्करण में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 2014 और 2016, दोनों साल पाकिस्तान दूसरे राउंड से बाहर हो गया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2007 के बाद 2009 में भी फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी। पाकिस्तान की टीम 2010, 2012 और 2014 टी20 विश्वकप में भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि, तीनों मौकों पर टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Virat Kohli: ‘किंग कोहली’ को बड़ा खिताब, ICC ने भी माना लोहा

शेन वॉटसन ने कहा-अगर ऐसा हुआ तो होगा सबसे रोमांचक मुकाबला

T20 World Cup 2022 में फाइनल मुकाबले को लेकर शेन वॉटसन ने कहा कि, ‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा। दुर्भाग्य से मैं एमसीजी में पहले (सुपर 12) मैच से चूक गया था, क्योंकि मैं पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच (एक दिन पहले एससीजी में) मैच पर कमेंटरी की थी।’ वॉटसन ने टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का आमना-सामना बेहद खतरनाक होगा। उन्होंने कहा, ‘सभी टूर्नामेंटों में कुछ ऐसे समय होते हैं, जहां किसी तरह एक टीम फाइनल में पहुंच जाती है और फिर उसे जीत जाती है। खासकर जिस तरह से पाकिस्तानी टीम खेली, इस पूरे टूर्नामेंट में निश्चित रूप से सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद नहीं कर रहे थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here