नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया है। दो मैचों में दूसरी हार के साथ ही भारत का आगे का सफर बेहद मुश्किल हो गया है। देखने में तो लगता है कि भारत का सेमीफाइनल का सफर समाप्त हो गया है लेकिन अभी भी थोड़ी सी उम्मीद भाग्य और आंकड़ों के भरोसे कायम है। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को खुद को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।
IND vs NZ 2021: न्यूजीलैंड से हारा भारत, शर्मनाक बल्लेबाजी ने डुबोई नैया
अपने पिछले प्रदर्शनों के आधार पर भारत को T20 World Cup 2021 जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि दुबई में खेली गई आईपीएल के कारण खिलाड़ी मैदान और पिच से अच्छी तरह परिचित होंगे और खेलने में सहज रहेंगे। लेकिन हुआ इसका उलटा। लगातार लंबे समय से घर से दूर रह रहे खिलाड़ियों पर मानसिक थकान हावी हो गई है और इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। भारतीय बल्लेबाज यूएई विकेट पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. गेंदबाज भी अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
सेमीफाइनल में पाक की जगह तय, दूसरी का इंतजार
ग्रुप 2 से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में खेलना लगभग तय हो गया है। अभी तक खेले गए तीनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान के अलावा ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में कौन सी टीम जाएगी, यह तय होना अभी बाकी है। न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टीम इंडिया पर बढ़त बना ली है। इसके बाद भी हल्की सी उम्मीइ इस बात की है कि भारत को सेमीफाइनल में जगह मिल जाए। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान, नामिबिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से हराया
कंडीशन 1ः Team India को T20 World Cup 2021 के शुरुआती दोनों मैचों में बड़ी हार मिली। अब एक और हार भारतीय टीम को अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। इसीलिए भारत का सबसे पहला लक्ष्य तीनों मैच जीतना है और कम से कम 6 अंक हासिल करना होगा। भारत का नेट रन रेट -1.609 है, जो ग्रुप 2 में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद स्कॉटलैंड (-3.562) से ही बेहतर है। भारत को तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। भारत को अफगानिस्तान पर कम से कम 80 रन से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए स्कॉटलैंड और नामीबिया को कम से कम 100 रन से ज्यादा के अंतर से मात देनी होगी। यानी नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीम भी भारत का गणित बिगाड़ सकती है।
Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा-सुमित अंतिल को मिला XUV 700 का गोल्ड एडिशन
कंडीशन 2ः Team India को दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। तीनों मैच जीतने के अलावा भारत को बाकी मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अफगानिस्तान ने अभी 3 में से 2 मैच जीते है और एक में हार मिली। भारतीय टीम को अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी और प्रार्थना करनी होगी कि ये टीम अपना अगला मैच भी हार जाए और इसके सिर्फ 4 अंक ही रहें। इसके अलावा Team India को न्यूजीलैंड की 3 में से एक हार की भी प्रार्थना करनी होगी। न्यूजीलैंड को अब नामीबिया, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना है। अगर अफगानिस्तान कीवी टीम को मात दे देती है तो फिर बेहतर रन रेट के आधार पर Team India सेमीफाइनल में जाएगी।