T20 World Cup 2021 : भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, ग्रुप्स का ऐलान

0
932
Advertisement
  • नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021(ICC T20 World Cup 2021) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में BCCI द्वारा आयोजित होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2021 के लिए ग्रुप्स का ऐलान कर दिया। जिससे पता चला है कि लीग स्टेज में भारत से पाकिस्तान जरूर भिड़ेंगा।

Tokyo Olympics के लिए भारतीय हॉकी टीम का शेड्यूल आया सामने

ग्रुप एक में ये टीमें होगी 

ICC T20 World Cup 2021 के तहत 20 मार्च 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर चुने गए ग्रुप्स में, गत चैंपियन वेस्टइंडीज को सुपर 12 के ग्रुप 1 में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया, जिसमें राउंड 1 के दो क्वालीफायर भी उनके साथ शामिल किए जाएंगे। हालांकि, राउंड वन के मैचों के परिणामों के बाद ही दो अन्य टीमों का निर्णय होगा, जिसमें राउंड 1 के ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की उपविजेता टीम ग्रुप 1 में शामिल होंगी।

SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका टीम का ये खिलाड़ी हुआ बाहर

ग्रुप 2 में भारत के साथ-साथ ये टीमें भी शामिल

ICC T20 World Cup 2021 के ग्रुप 2 में पूर्व चैंपियन भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के अलावा राउंड 1 के अन्य दो क्वालीफायर्स टीमों को शामिल किया जाएगा। ग्रुप 2 में राउंड 1 से आने वाली टीमों में ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की विजेता टीम शामिल होगी। राउंड 1 के सभी मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। ओमान को पहली बार आइसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दी है, क्योंकि भारत में इस समय कोरोना के मामले काफी ज्यादा हैं।

WIW vs PAKW : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात, चार विकेट से जीता मैच

पहले राउंड में भाग लेंगी आठ टीमें 

पहले राउंड में आठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें स्वचालित क्वालीफायर श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि शेष छह ने आइसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के माध्यम से अपना स्थान बुक किया है। आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ रखे गए हैं, जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना करेंगे। श्रीलंका राउंड 1 में खेलने वाली एकमात्र टीम है, जिसने टी20 विश्व कप भी जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here