India vs Afghanistan: अफगानिस्तान को हरा भारत ने जिंदा रखी सेमीफाइनल की उम्मीद

0
635
Advertisement

दुबई। India vs Afghanistan: लगातार दो मैचों में मिली बड़ी हार के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने टी-20 WC में जीत का खाता खोल लिया है। टूर्नामेंट के 33वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 20 ओवरों में 210/2 का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने (74) और केएल राहुल ने (69) रनों की शानदार पारी खेली।

210 रनों के जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और मुकाबला बड़े अंतर से हार गई। टीम के लिए करीम जनत ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आए।

टारगेट का पीछा करते हुए AFG की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शहजाद को शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हजरतुल्लाह जजई (13) को आउट कर पवेलियन भेजा।

इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल के धमाकेदार अर्द्धशतक और बाद में रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या की धुंआधार पारियों के दम पर भारत ने अफगानिस्तान के सामने 210 रनों का स्कोर खड़ा किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में यह पहला मौका है जबकि किसी टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारत के लिए रोहित ने 74, राहुल ने 69 रनों का योगदान दिया। जबकि इनके बाद हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 35 और पंत ने 13 गेंदों पर 27 रन ठोके। दोनों ने 63 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत बढ़िया रही और पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 86 गेंदों पर 140 रन जोड़े। इस घातक साझेदारी को करीम जनात ने रोहित (74) को आउट कर तोड़ा। केएल राहुल को 69 रनों के स्कोर पर गुलबदीन नईब ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।

भारत की बल्लेबाजी, रोहित – राहुल की फिफ्टी

टास हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के टीम के स्कोर को 53 रन तक पहुंचाया। 10 ओवर में दोनों ओपनर ने टीम के स्कोर को 85 रन तक पहुंचाया। रोहित ने 37 गेंद पर 7 चौका और 1 छक्के जमाते हुए पचास रन पूरे किए। राहुल ने 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छ्क्के लगाते हुए अर्धशतक जमाया।

टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में दो बदलाव करते हुए ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती की जगह सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन को मौका दिया है। वहीं, AFG ने असगर अफगान के स्थान पर शराफ़ुद्दीन अशरफ को टीम में शामिल किया।

इन समीकरणों से बच सकती है टीम इंडिया की लाज

अभी कुछ ऐसे समीकरण हैं जिसके तहत भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इसके लिए पहली कंडीशन यह है कि Team India अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराए। इसके बाद दूसरी कंडीशन यह है कि अफगनिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। फिर भारत अपने आखिरी दो मुकाबले भी इस अंतर से जीते कि उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों से बेहतर हो जाए।

टॉस का प़ड़ा है बड़ा असर

Virat Kohli दोनों मैचों में टॉस हार गए थे, जिसके कारण उन्हें खेल की सबसे मुश्किल परिस्थितियों से गुज़रना पड़ा। टॉस हारने का स्पष्ट मतलब था कि ओस के कारण भारतीय टीम को 20-30 रन ज्यादा बनाने पड़ेंगे। इस कोशिश में दोनों बार भारत ने रन कम बनाए और मैच गंवाया।

दोनों टीमें-

IND– केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ICC T20 Rankings: बाबर आजम ने डेविड मलान से छीनी नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी

AFG– हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नाइब, शराफ़ुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here