Corona की मार, श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच संक्रमित

838
Advertisement

Corona के कारण आगे बढ़ सकता है श्रीलंका की टीम का वेस्टइंडीज दौरा

नई दिल्ली। दुनिया में Corona का कहर अभी भी जारी है। वेस्टइंडीज दौरे से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमने Corona की जद में आ गए हैं। ऐसे में श्रीलंका की टीम का वेस्टइंडीज दौरा आगे बढ़ सकता है।  PCR टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दोनों सदस्य कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलने के लिए मार्च में टीम को वेस्टइंडीज का दौरे पर जाना है।

IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को मिलेगी सशर्त NOC

ऐन दौरे से पहले कोच के संक्रमित होने के कारण कोच और अहम बल्लेबाज के Corona की जद में आने से श्रीलंका कैंप में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में टीम के बायो बबल की समीक्षा की गई है। बाकी जो भी खिलाड़ी इनके संपर्क में आए हैं, उनके आइसोलेशन पर विचार किया जा रहा है।

Tamim Iqbal ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

2 फरवरी को 36 सदस्यों का कराया था Corona टेस्ट

वेस्टइंडीज दौरे से पहले 2 फरवरी को श्रीलंका क्रिकेट टीम के 36 सदस्यों का Corona टेस्ट कराया गया था। इसमें टीम के कोचिंग स्टाफ, खिलाड़ी सहित नेट गेंदबाज भी शामिल है। टेस्ट में कोच आर्थर और बल्लेबाज थिरिमने को Corona पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अऩुसार सभी को टीम से अलग कर क्वॉरंटाइन किया गया है।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के चुनाव आज

आगे बढ़ सकता है श्रीलंका की टीम का वेस्टइंडीज दौरा

ऐसे में वर्तमान परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका टीम का 20 फरवरी से शुरू होने वाला दौरा आगे बढ़ने की संभावना है। श्रीलंका की टीम इस दौरे के अन्तर्गत वहां 2 टेस्ट, 3 वन-डे और टी-20 के मैच खेलेंगी। ऐसे में मार्च माह में होने वाली इस सीरीज को आगे बढ़ाने की संभावना है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply