Home Cricket South Africa ने Sri Lanka को दी 10 विकेट से करारी मात

South Africa ने Sri Lanka को दी 10 विकेट से करारी मात

0

नई दिल्ली। South Africa और Sri Lanka के बीच खेली जा रही 2 मैचो की टेस्ट सीरीज में South Africa ने Sri Lanka को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी मे 157 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 145 रन की बढ़त के साथ 302 रन बनाए। श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में भी महज 211 रन पर ऑलआउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका के सामने मात्र 67 रन का छोटा सा लक्ष्य रखा। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

Kane Williamson ने न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे तेज 7,000 रन

Sri Lanka की दूसरी पारी में भी सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ही अच्छी पारी खेल पाए। उन्होंने 103 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम को सहारा नहीं दे सका। यही कारण रहा कि श्रीलंका दूसरी पारी में भी सिर्फ 211 रन ही बना पाया। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर South Africa को महज 67 रनों का लक्ष्य हांसिल हुआ। दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गन (31) और एडम मारक्रम (36) ने 13.2 ओवर्स में इस लक्ष्य को हांसिलकर टीम को इस टेस्ट मैच में भी 10 विकेट से शानदार जीत दिला दी।

Dr. Sanjay Kapoor बने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष

इस टेस्ट में Sri Lanka ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 157 रन बनाए थे। South Africa के लिए एनरिच नॉर्त्जे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हांसिल किए। जबकि लुंगी एंगिडी ने 4 विकेट हांसिल किए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 302 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 145 रनों की लीड हांसिल की। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर डीन एल्गर ने 127 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। पहली पारी में पिछड़ने के कारण श्रीलंका दबाव में थी यही कारण रहा कि टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी बिखर गई। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 45 रनों से हराया था। ICC टेस्ट चैंपियनशिप में अब South Africa के 129 अंक हो गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version