Home Cricket SL vs ZIM: तीसरे वनडे में हसरंगा की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, जिम्बाब्वे को...

SL vs ZIM: तीसरे वनडे में हसरंगा की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

0
SL vs ZIM 3rd odi, Hasaranga takes 7-19 as Sri Lanka beat Zimbabwe by 8 wicketd, grabs ODI series by 2-0

कोलंबो। SL vs ZIM: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को मेजबान टीम ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार 8 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज को 2-0 से जीता। श्रीलंका के लिए इस मैच में 5 महीने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 19 रन देने के साथ 7 विकेट अपने नाम किए। इस वजह से जिम्बाब्वे टीम की पारी इस मुकाबले में सिर्फ 96 रन बनाकर सिमट गई और श्रीलंका की टीम ने इस आसान लक्ष्य को 16.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर लिया था बल्लेबाजी का फैसला

बारिश की वजह से SL vs ZIM ये मुकाबला देरी के साथ शुरू हुआ जिसके बाद 27-27 ओवरों का मुकाबला तय किया गया। इस मैच में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद गुम्बाई और काईटानो के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी देखने को मिली। यहां से हसरंगा ने गेंदबाजी पर आने के साथ जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का अधिक मौका नहीं दिया और लगातार विकेट हासिल करने शुरू किए। इससे जिम्बाब्वे की पारी इस मुकाबले में 96 रन बनाकर सिमट गई। हसरंगा ने 5.5 ओवरों की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर फेंकने के साथ 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दिलशान मदुशंका, महेश तीक्ष्णा और जनिथ लियानागे ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

IND vs AFG 1st T-20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, शिवम दुबे ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान मेंडिस ने लगाया अर्धशतक टीम को दिलाई आसान जीत

97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 1 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट अविष्का फर्नांडो के रूप में गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कुसल मेंडिस ने शेवोन डेनियल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की और टीम की SL vs ZIM इस मैच में जीत को पूरी तरह से पक्का कर दिया। श्रीलंका ने लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 16.4 ओवरों में हासिल कर लिया। वहीं कुसल मेंडिस के बल्ले से नाबाद 66 रनों की पारी देखने को मिली। अब दोनों ही टीमों के बीच 14 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version