Shivam Mavi ने ना सिर्फ मैच जिताया, डेब्यू मैच में बना दिए रिकॉर्ड

387
Advertisement

मुंबई। Shivam Mavi: IND vs SL तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। भारत की ओर से शिवम मावी ने डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में शिवम मावी विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे, जिस वजह से भारत ने यह मैच जीत लिया। शिवम मावी के लिए यह पल बेहद शानदार रहा। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज शिवम मावी के आगे चल न सका। इसके साथ ही मावी ने इस मैच में एक दमदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर किया कमाल

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में डेब्यू करने वाले उत्तर प्रदेश के गेंदबाज Shivam Mavi ने कुल 4 विकेट लिए। उन्होंने मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिया। किसी भी गेंदबाज के लिए इससे शानदार डेब्यू नहीं हो सकता। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए अपने टी20 डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 2 रन से पीटा, मावी ने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट

इससे पहले सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज कर सके हैं यह कमाल

शिवम मावी के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ऐसा कारनामा किया है। साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू मैच में प्रज्ञान ओझा ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा बरिंदर सरन ने भी साल 2016 में भारत के लिए टी20 डेब्यू करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया था। उन्होंने उस मैच में 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे। अब सात सालों के बाद Shivam Mavi ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की है।

Ranji Trophy में जयदेव उनादकट का धमाका, पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

श्रीलंका के मुंह से जीत छीन लाए मावी

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तेज शुरुआत तो की लेकिन एक छोर से लागातार विकेट भी गंवाना शुरू कर दिया। भारत ने 46 के स्कोर तक अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि अंतिम के कुछ ओवरों में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 162 रन तक पहुंचा दिया। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने एक के बाद एक विकेट खोना शुरू कर दिया। श्रीलंका को अंतिम के 2 ओवर में 29 रनों की जरुरत थी और टीम ने 8 विकेट खो दिए थे। श्रीलंका ने इस मैच में फाइट तो किया लेकिन अपने लक्ष्य से 3 रन पीछे रह गई और भारत ने यह मैच जीत लिया। भारत की इस जीत में Shivam Mavi की बड़ी भूमिका रही।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply