Ranji Trophy में जयदेव उनादकट का धमाका, पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

613
Advertisement

नई दिल्ली। Ranji Trophy में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने नए साल में कमाल कर दिखाया है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले ही ओवर में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। उनादकट ने हैट्रिक के जरिए दिल्ली के कप्तान यश ढुल समेत तीन बल्लेबाजों को जीरो पर ही पवेलियन लौटा दिया है।

दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से ढही

जयदेव उनादकट के कमाल के प्रदर्शन के बाद दिल्ली को संभलने का मौका ही नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक Ranji Trophy में दिल्ली महज 108 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुका था। बात उनादकट की करे तो उन्होंने हाल ही में 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला था और तीन विकेट झटके थे। अब बांग्लादेश दौरे के बाद उनादकट वापस डोमेस्टिक क्रिकेट में लौट आए हैं और आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है।

इस तरह उनादकट ने हासिल की हैट्रिक

जयदेव उनादकट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी को पवेलियन की राह दिखाई। उनादकट ने शौरी को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर वैभव रावल उनादकट का शिकार बने। उनादकट की गेंद पर हार्विक देसाई ने रावल का कैच लपका। रावल ने पिछले मैच में तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 95 रन बनाए थे। इसके बाद उनादकट ने दिल्ली के कप्तान यश ढुल का शिकार कर अपना हैट्रिक पूरा किया। यश ढुल को उनादकट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। Ranji Trophy में जयदेव उनादकट ने तीनों विकेट पारी के पहले ही ओवर में लिए। तीनों ही बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए।

Suryakumar Yadav: पूर्व कोच बोले, मैंने सचिन और गावस्कर को देखा, लेकिन सूर्या जैसा नहीं देखा

रणजी ट्रॉफी के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज

जयदेव उनादकट Ranji Trophy के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज रह चुके हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद जयदेव उनादकट ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। उनादकट ने साल 2010 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इकलौता टेस्ट मैच खेला था और उस टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply