Cheteshwar Pujara की इंग्लैंड में धूम, 174 रन ठोके, चौकों-छक्कों से बना दिए 110 रन

0
414
Royal London Cup 2022 update Cheteshwar Pujara scored 174 runs, scored 110 runs through fours and sixes
Advertisement

नई दिल्ली। Cheteshwar Pujara : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला इन दिनों इंग्लैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर धूम मचा रहा है। रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में खेल रहे पुजारा जबर्दस्त फॉर्म में हैं। सरे के खिलाफ मैच में उन्होंने धुंआाधार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए 174 रन की पारी खेली। इससे पहले वाले मैच में उन्होंने वारविकशायर के खिलाफ महज 79 गेंदों पर 107 रन बनाए थे। रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में ये पुजारा का लगातार दूसरा शतक रहा और उनकी इस पारी के दम पर उनकी टीम ससेक्स ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 378 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। Cheteshwar Pujara इस वक्त ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Asia Cup: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

तीसरे विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी

सरे के खिलाफ मैच में ससेक्स की टीम सिर्फ 9 रनों पर 2 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद मोर्चा संभाला कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने। पुजारा ने टॉम क्लार्क के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 205 रन की जबरदस्त साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। टॉम क्लार्क 106 गेंदों पर 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए। लेकिन तब तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 214 रन हो चुका था।

League 1 : PSG की लीग में लगातार दूसरी जीत, Montpellier को 5-2 से रौंदा

Paris Olympics क्वालिफिकेशन के लिए आमने-सामने होंगे भारत के दो गोल्ड मैडलिस्ट

पुजारा अपनी 174 रनों की पारी से रचा इतिहास

पुजारा ने इस मैच में 131 गेंदों पर 174 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 20 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 132.82 का रहा। Cheteshwar Pujara ने 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था और अपने अगले 50 रन पूरे करने के लिए उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दम पर पुजारा ने लिस्ट ए प्रारूप के इतिहास में ससेक्स की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here