IND vs AUS: Rohit Sharma होंगे तीसरे टेस्ट मैच में उपकप्तान

0
803
Advertisement

टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर को भी मौका 

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट से जुड़ रहे भारतीय बल्लेबाज Rohit Sharma ही टीम के उपकप्तान होंगे। Rohit Sharma चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 से बाहर थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह भी साफ़ कर दिया है कि इस तीसरे टेस्ट में Rohit Sharma के साथ उमेश यादव की जगह टी नटराजन और मोहम्मद शमी की जगह शार्दूल ठाकुर को 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

Edinson Cavani पर नस्लभेद टिप्पणी के कारण 3 मैच का बैन

Match Fixing: स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी पर 12 साल का बैन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब दोनों टीमों ने 1-1 से बराबरी कर ली है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया जीता था तो दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को सिडनी में खेला जाना हैं और आखिरी टेस्ट 15 टेस्ट 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में होगा।

Tennis: जूनियर श्रेणी के बच्चों का ट्रेनिंग कैंप 4 जनवरी से दिल्ली में

14 साल के मेंडोंका बने भारत के नए ग्रैंडमास्टर

रोहित बतौर उपकप्तान टीम से खेलेंगे

Rohit Sharma को तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में खेलना होगा। बाॅक्सिंग डे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया था और इसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद भारतीय टीम की कमान अब अजिंक्य रहाणे के हाथों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here