Road Safety World Series: सचिन का जलवा बरकरार..200 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

0
1417
Road Safety World Series 2022 Sachin Tendulkar continuous Blast, scored at a strike rate of 200
Advertisement

Road Safety World Series में इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को दी मात

देहरादून। Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर..यह नाम सुनते ही याद आती है क्रिकेट के भगवान की यादगार पारियां, जो क्रिकेट प्रेमियों के रोंगटे खड़े कर देतीं थीं। आज सचिन 49 साल के हैं, क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन, गुरुवार रात देहरादून में खेले गए Road Safety World Series के मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इस मैच में सचिन 200 की स्ट्राइक रेट से तूफानी 40 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके भी शामिल है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के 14वें लीग मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 20 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का था। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े, जिनमें दो छक्के उन्होंने लगातार दो गेंदों पर जड़े। उन्हीं की इस पारी की बदौलत टीम को अच्छी शुरुआत मिली और इंडिया लीजेंड्स टीम ने 15 ओवर में 170 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली टीम इंडिया लीजेंड्स ने Road Safety World Series के मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) को 40 रनों से हरा दिया। देहरादून में वर्षा बाधित इस मुकाबले को 15-15 ओवर का किया गया था। इंग्लैंड लीजेंड्स टीम छह विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।

IND vs AUS: भारत आज हारा तो हारेगा सीरीज, प्लेइंग XI में हो सकता है ये बदलाव

संन्यास के बाद से सीरीज का हिस्सा बने सचिन

सचिन तेंदुलकर ने करीब ढाई दशक तक प्रोफेशन क्रिकेट खेली। इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया, लेकिन अब वे पिछले कुछ समय से Road Safety World Series का हिस्सा हैं। लगातार दूसरी बार वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, जिसमें उन खिलाडिय़ों को शामिल किया जाता है जो संन्यास ले चुके हैं। सचिन तेंदुलकर भले ही अब 49 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके बल्ले के तेवर आज भी 20-22 साल वाले नजर आते हैं। सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक टी-20 (T-20) इंटरनेशनल मैच खेला है, लेकिन उनको टी-20 क्रिकेट का काफी अनुभव है, जो उनके काम आ रहा है। उन्होंने पिछले सीजन में भी कुछ अच्छी पारियां इस टूर्नामेंट में खेली थी।

PAK vs ENG: टी-20 के ‘आजम’ साबित हुए बाबर..लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने भी किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन

देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी को उतरी इंडिया टीम ने धुंआधार शुरुआत की और 5.3 ओवर में ही 65 रन बना दिए। सचिन और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ओझा को छठे ओवर की चौथी गेंद पर पैरी ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सचिन और युवी (Yuvraj Singh) के अलावा यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के जड़ते हुए 27 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here