Road Safety World Series: एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

0
645
Advertisement

मुंबई। Road Safety World Series में खेलने वाला भारत का तीसरा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद इंडिया लीजेंड्स से खेलने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। बद्रीनाथ श्रीलंका के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल भी खेले थे।

बद्रीनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था। हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझ में हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा। साथ ही डॉक्टर की सलाह के मुताबिक जरूरी कदम उठाऊंगा। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’

Virat Kohli: सीरीज में गलत दिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड

सचिन और यूसुफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव 

इससे पहले शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन और यूसुफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। सचिन ने बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि मैं लगातार टेस्ट करा रहा था और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम भी उठा रहा था। मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है।

वहीं, Road Safety World Series में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे यूसुफ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी दवाएं ले रहा हूं। मैं उन लोगों से गुजारिश करूंगा, जो मेरे संपर्क में आए हैं। सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं।

Team India ने जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हराया

7 देशों के 93 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था

सचिन छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई Road Safety World Series में खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। इस टूर्नामेंट में 7 देशों के 93 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम शामिल थी। टूर्नामेंट में सिर्फ रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स ही खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here