मुंबई। Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट के स्टार Rishabh Pant को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पंत का इलाज अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में होगा। उन्हें आज शाम एयरलिफट कर मुंबई पहुंचाया गया। एयर एंबुलेंस से यहां पहुंचने के बाद उन्हें सीधे अस्पताल में चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा गया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि पंत बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। कोकिलाबेन अस्पताल में उनके लिगामेंट डैमेज की सर्जरी और आगे का पूरा इलाज होगा। गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को ऋषभ पंत एक भयानक हादसे का शिकार हो गए थे।
#RishabhPant will undergo surgery and subsequent procedures for ligament tears at the Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai#RishabhPantCarAccident #TeamIndia #BCCI #Cricket #RishabhPantAccident https://t.co/JliTbIKB63
— Free Press Journal (@fpjindia) January 4, 2023
बीसीसीआई ने Rishabh Pant को देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए। पंत अभी तक देहरादून के मैक्स अस्पताल में अपनी चोटों का इलाज करवा रहे थे। मुंबई में पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन और आर्थाेस्कोपी विभाग के निदेशक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की सीधी निगरानी में रहेंगे।
Umran Malik बने रफ़्तार के सौदागर, 155 किमी की गति से फेंकी गेंद
पंत की रिकवरी और इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी। 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत को पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद से उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। एक्सीडेंट में पंत को सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। उनके घुटने के लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में अब BCCI की मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट करवाया है।
#RishabhPant is being shifted from #Dehradun to #Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in #Mumbai for treatment. pic.twitter.com/uXn05l00e0
— Sumit Mamgain (@Mamgain_ji_1997) January 4, 2023
30 दिसम्बर की सुबह हुआ था भीषण हादसा
Rishabh Pant से मिलने के लिए अस्पताल में अब तक कई लोग आ चुके हैं। 30 दिसंबर की सुबह तकरीबन 5 बजे ये हादसा हुआ। Rishabh Pant रोड पर मौजूद पॉटहोल से बचने के चक्कर में कार पर से नियंत्रण खो बैठे और उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट के तुरंत बाद ऋषभ की गाड़ी ने आग पकड़ लिया। वो तो ऋषभ खुशकिस्मत रहे कि हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें बचा लिया।