Home Cricket RCA Udaipur में भी बनाएगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

RCA Udaipur में भी बनाएगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

0
RCA will also build international level stadium in Udaipur

Rca सचिव ने उदयपुर कलेक्टर से की जमीन आवंटन की मांग

उदयपुर। जयपुर की तर्ज पर Rca उदयपुर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की कवायद में जुट गया है। इसी संदर्भ में राजस्थान क्रिकेट संघ (Rca) के सचिव महेंद्र शर्मा ने उदयपुर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा से मुलाकात की। शर्मा ने देवड़ा से स्टेडियम निर्माण के लिए शीघ्र अति शीघ्र जमीन आवंटन की मांग की।

जिला कलेक्टर ने भी Rca सचिव को स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन आवंटन पर सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर Rca सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ संरक्षक तथा राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. सी पी जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत प्रदेश में क्रिकेट के विकास को लेकर गंभीर हैं। दोनों के विजन व निर्देशानुसार ही आरसीए राज्य में क्रिकेट गतिविधियों को जिला स्तर तक ले जाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। ताकि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडियों को प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तरीय मैदान, तकनीक व उपकरण उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में Rca उदयपुर में भी जयपुर की तर्ज पर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण की तैयारी में है।

मेलबोर्न और मोटेरा के बाद सबसे भव्य होगा जयपुर स्टेडियम

जानकारी के अनुसार पूरी दुनिया में मेलबोर्न और मोटेरा के बाद जयपुर में बनाने वाला RCA का स्टेडियम सबसे भव्य होगा। सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित इस क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 75 हजार दर्शकों की होगी और इसकी लागत 350 करोड़ रुपए आएगी। जल्द तैयार होने वाले इस स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी और दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे। RCA सूत्रों के अनुसार इसका डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है।

100 एकड़ में होगा निर्माण

RCA से जुड़े जानकारों ने बताया कि इस स्टेडियम को 100 एकड़ में बनाया जाएगा और इसकी लागत करीब 350 करोड़ रुपए आएगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें कई खास सुविधाओं का समावेश किया जाएगा। दो प्रैक्टिस ग्राउंड होंगे जिसमें रणजी मैच भी हो सकेंगे। गौरतलब है कि देश में हाल ही में मोटेरा स्टेडियम बनाया गया है जिसकी क्षमता 1.10 लाख दर्शकों की है, जबकि मेलबर्न स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मैच देख सकते हैं। RCA सूत्रों के अनुसार इस वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के लिए चौंप गांव में 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। इस नए स्टेडियम में इंडोर खेलों के साथ ही ट्रेनिंग अकादमी, क्लब हाउस और 4 हजार कारों के लिए पार्किंग सुविधा होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version