दुबई। ICC Player Of The Month: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा इन दिनों खतरनाक फॉर्म में है और लगातार विकेट चटका रहे हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस की है और इसे आईसीसी ने भी सराहा है। आईसीसी ने मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए उन्हें नामित किया है। जडेजा के अलावा इस लिस्ट में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और वेस्टइंडीज के गुड़ाकेश मोती का भी नाम है।
🏴 Youngster reached greater heights
🌟 Incredible comeback for India all-rounder
🔥 19 wickets for West Indies spinnerShortlist for the ICC Men’s Player of the Month Award for February 2023 ⬇️https://t.co/JX6P74cW0i
— ICC (@ICC) March 8, 2023
रवींद्र जडेजा का फरवरी में परफॉर्मेंस
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने पहले 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट चटकाए, जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/42) भी शामिल है। इन दोनों मैचों में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। जडेजा ने इसके अलावा इंदौर टेस्ट में भी 4 विकेट चटके थे। अब उन्हें ICC Player Of The Month के लिए नामित किया है।
हैरी ब्रूक ने सभी को किया हैरान
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और बड़े-बड़े कीर्तिमान हासिल कर सभी को हैरान कर रहे हैं। ब्रूक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 82 की औसत से 329 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। ब्रूक ने दो शतक भी जड़े थे। इसी प्रदर्शन के दम पर ब्रूक ICC Player Of The Month के लिए नामित हुए है।
गुड़ाकेश मोती भी चमके
ICC Player Of The Month के लिए नामित हुए एक और खिलाड़ी है गुडाकेश मोती। पिछले जून में नॉर्थ साउंड में एक सीमिंग विकेट पर अपने करियर की धीमी शुरुआत के बाद, गुडाकेश मोती फरवरी में वेस्टइंडीज के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान अपने दम पर आए। अब वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेट किए गए हैं। मोती ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 19 विकेट चटकाकर अपनी टीम को 1-0 से श्रृंखला जीतने में मदद की। उनकी गेंदबाजी देख हर कोई हैरान रह गया।