नई दिल्ली। ICC ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी टेस्ट रैकिंग (ICC Test Ranking) में भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जबरदस्त फायदा हुआ है। वो ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। जडेजा के 386 प्वॉइंट हैं। वहीं बेन स्टोक्स 385 प्वॉइंट के साथ नंबर तीन पर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं भारत के आर अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर बरकरार हैं। उनके 353 प्वॉइंट हैं।
FIFA World Cup Qualifiers: ब्राजील ने पराग्वे को 2-0 से हराया
टिम साउदी ने तीन पायदानों की लगाई छलांग
वहीं यदि गेंदबाजों की ICC Test Ranking की बात करें तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को बड़ा फायदा हुआ है। वो गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले वो 6 वें नंबर पर थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने सात विकेट चटकाए थे। उनके 838 प्वॉइंट हैं। इस सूची में भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनके 850 प्वॉइंट हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
French Open 2021: सितसिपास ने मेदवेदेव को दी मात, सेमीफाइनल में किया प्रवेश
908 प्वॉइंट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं पैट कमिंस
ICC की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बने हुए हैं। उनके 908 प्वॉइंट हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के नील वैगनर हैं। वहीं पांचवें नंबर पर जोश हेजलवुड हैं। इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में 6 वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 जून से दो टेस्च मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 18 जून से भारत के खिलाफ साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।