Ranji Trophy 2025 का सेमीफाइनल लाइन अप तय, गुजरात-केरल, मुंबई-विदर्भ के बीच भिड़ंत

0
129
Ranji Trophy
Advertisement

मुंबई। Ranji Trophy के मौजूदा सीजन का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि केरल ने जम्मू-कश्मीर के साथ ड्रॉ मैच खेलकर टॉप-4 में एंट्री ली। सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से खेले जाएंगे।

बुधवार को Ranji Trophy मुकाबले के 5वें दिन केरल को जीत के लिए 299 रनों की जरूरत थी। टीम ने 100/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया और दिन भर में 195 रन ही बना सकी। हालांकि, टीम पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की थी। जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

सलमान-अजहरुद्दीन ने दिया केरल को सहारा

सलमान निजार, अजहरुद्दीन की अहम साझेदारी केरल के सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने करीब 43 ओवर बैटिंग की और 7वें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs ENG : इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, भारत ने 142 रन से जीता तीसरा वनडे, शुभमन का जलवा

मुंबई, विदर्भ और गुजरात भी सेमीफाइनल में

एक दिन पहले मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने रणजी ट्रॉफी में अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। मुंबई ने हरियाणा को 152 रन, विदर्भ ने तमिलनाडु को 158 रन और गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रनों से हराया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया। मुंबई ने पहली पारी में 315 और दूसरी पारी में 339 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 301 रन बनाए, इसलिए उन्हें 354 रन का टारगेट मिला। टीम आखिरी पारी में 201 रन बनाकर सिमट गई।

SL vs AUS : श्रीलंका ने जीता पहला वनडे, ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से शिकस्त, असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट

Ranji Trophy : विदर्भ ने तमिलनाडु को दी शिकस्त

नागपुर में विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रन से मात देकर Ranji Trophy सेमीफाइनल में एंट्री ली। विदर्भ ने पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में 272 रन बनाए। तमिलनाडु ने पहली पारी में 225 रन बनाए, इसलिए उन्हें 401 रन का टारगेट मिला। रन चेज में तमिलनाडु की टीम 202 रन ही बना सकी। विदर्भ से 122 और 29 रन की पारियां खेलने वाले करुण नायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

IND vs ENG 3rd ODI : अहमदाबाद में भिड़ंत, अर्शदीप-ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

Ranji Trophy : गुजरात ने सौराष्ट्र को दी मात

राजकोट में गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए। गुजरात ने 511 रन बना दिए। सौराष्ट्र दूसरी पारी में 197 रन ही बना सका। इस तरह टीम को पारी और 98 रन की बड़ी हार मिली। गुजरात से जयमीत पटेल ने 103 और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 140 रन बनाए। Ranji Trophy के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा।