IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली

0
143
IND vs ENG
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs ENG : भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इस शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया Champions Trophy 2025 खेलने उतरेगी। इस IND vs ENG वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। इनमें से अधिकांश विराट कोहली और शुभमन गिल के नाम रहे। सीरीज के आखिरी मुकाबले में जहां विराट ने एशिया में अपने 16 हजार रन पूरे कर लिए। वहीं वे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर भी बने। इतना ही नहीं तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।

Ranji Trophy 2025 का सेमीफाइनल लाइन अप तय, गुजरात-केरल, मुंबई-विदर्भ के बीच भिड़ंत

IND vs ENG सीरीज के फैक्ट्स

– विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 अलग-अलग देशों के खिलाफ 4 हजार प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस रिकॉर्ड ने विराट को क्रिकेट की दुनिया में एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। विराट के रनों का आंकड़ा-

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ – 5,393 रन
  • श्रीलंका के खिलाफ – 4,076 रन
  • इंग्लैंड के खिलाफ – 4,036 रन

– भारत लगातार 10 वनडे में टॉस हार चुका है। टीम ने अपना आखिरी टॉस 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था। भारत से पहले नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारे थे।

– एशिया में विराट के 16 हजार रन पूरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एशिया में 16 हजार रन पूरे ही गए। उन्होंने बुधवार को 52 रन की पारी खेली। एशिया में खेले 312 मैचों में कोहली 16025 रन बना चुके हैं। रिकॉर्ड में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 411 मैच में 21471 रन बनाए हैं।

IND vs ENG : इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, भारत ने 142 रन से जीता तीसरा वनडे, शुभमन का जलवा

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • विराट कोहली- 4036 रन (87 मैच)
  • सचिन तेंदुलकर- 3990 रन (69 मैच)
  • एम एस धोनी – 2999 रन (83 मैच)
  • राहुल द्रविड – 2993 रन (52 मैच)

SL vs AUS : श्रीलंका ने जीता पहला वनडे, ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से शिकस्त, असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट

IND vs ENG सीरीज में बने ये रिकॉर्ड

  • IND vs ENG सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 13वां शतक लगाया। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली। भारत के विराट कोहली भी 2022 के बाद 11 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं।
  • शुभमन गिल 50 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। वे अब तक करीब 60 की औसत से 2587 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 50 इनिंग के बाद 2486 रन बनाए थे।
  • अहमदाबाद में IND vs ENG सीरीज के आखिरी वनडे में भारत ने 356 रन बनाए। यह इस ग्राउंड का सेकेंड हाईएस्ट वनडे टोटल है। इससे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ 365/2 का स्कोर बनाया था।
  • अहमदबाद में भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया। यह भारत की इंग्लिश टीम के खिलाफ रन के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2008 में भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में 158 रन से हराया था।