Home Cricket Ranji Trophy 2021-22: यश धुल को दिल्ली रणजी टीम में मिली जगह

Ranji Trophy 2021-22: यश धुल को दिल्ली रणजी टीम में मिली जगह

0

नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम के कप्तान यश धुल को बुधवार को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) के लिए दिल्ली टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध करार दिया है।

Ind vs WI ODI Series: दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बने कई विश्व रिकॉर्ड

BCCI ने किया सम्मानित

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बुधवार को अहमदाबाद में यश धुल की कप्तानी वाली भारत अंडर -19 टीम को बीसीसीआई ने सम्मानित किया। धुल भारतीय टीम की सीमित ओवरों की प्रतिबद्धताओं के कारण अंडर -19 स्तर पर लाल गेंद से घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। ऐसे में धुल को प्रथम श्रेणी की मुश्किल चुनौती का सामना करना पडेगा।

Pro Kabaddi League :  यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स ने दर्ज की शानदार जीत 

इशांत शर्मा नहीं खेलेंगे रणजी 

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक चयनकर्ता ने कहा, ” उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है भले ही उन्होंने लाल गेंद के बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव मिले।” भारतीय टीम में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को बताया कि वह राज्य टीम के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Premier League : यूनाइटेड को बर्नले के साथ खेलना पड़ा ड्रॉ, रोनाल्डो पांच मैचों में नहीं दाग सके गोल 

प्रदीप करेंगी टीम की अगुवाई 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान टीम की कप्तानी करेंगे। पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्व कप के बाद धुल को विश्राम करने का समय नहीं मिला है। वह विश्व कप विजेता टीम के बाकी सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह भारत पहुंचे। धुल गुरुवार की सुबह अपने गृहनगर दिल्ली आयेंगे और फिर बाद दिल्ली की टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी टीम का हिस्सा हैं।

दिल्ली टीम

प्रदीप सांगवान, नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश धुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ, शिवम शर्मा।

कोविड-19 के लिए रिजर्व खिलाड़ी: देव लकड़ा, ऋतिक शौकीन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version