Home Cricket PTV : शोएब अख्तर और नौमान नियाज पर जांच पूरी होने तक...

PTV : शोएब अख्तर और नौमान नियाज पर जांच पूरी होने तक लगाई रोक 

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर और पीटीवी (PTV) के मेजबान नौमान नियाज के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीवी चैनल (PTV) ने इस मामले की जांच करने के लिए समिति का गठन किया है और जांच रिपोर्ट आने तक दोनों पर बैन लगा दिया है। इसकी जानकारी खुद पीटीवी ने अपने  ट्विटर हैंडल पर दी। ऐसा माना जा रहा है कि जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि शोएब अख्तर ने PTV के इस फैसले को हास्यास्पद बताया है, उन्होंने कहा कि मैंने 220 मिलियन पाकिस्तानी लोगों के आगे इस्तीफा दे दिया था।

T20 world cup: भारत के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा न्यूजीलैंड, जानिए वजह

शोएब अख्तर ने PTV के निर्णय को बताया हास्यास्पद

शोएब अख्तर ने कहा, यह हास्यास्पद करने वाला निर्णय है, मैंने दुनिया भर में 220 मिलियन पाकिस्तानियों और अरबों लोगों के सामने इस्तीफा दे दिया, PTV पागल है क्या, वो मुझे ऑफ एयर करने वाले कौन होते हैं? शोएब अख्तर पीटीवी के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें चैनल ने कहा था कि जांच पूरी होने तक शोएब और नौमान को चैनल के किसी भी प्रोग्राम का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

French Open: लोह कीन येव को हराकर लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे

शोएब ने पेश होने से किया मना

इससे पहले गुरुवार को शोएब अख्तर ने इस घटना की जांच को लेकर PTV द्वारा गठित की गई समिति के आगे पेश होने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, जो कुछ भी हुआ वह सबके सामने है, शो के दौरान जो कुछ हुआ समिति उसे देखकर फैसला ले सकती है।

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करेगा ये गेंदबाज !!

यह है पूरा मामला 

पाकिस्तान के चैनल PTV स्पोर्ट्स पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर चर्चा हो रही थी। जिसमें शोएब अख्तर के अलावा सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर और सना मीर मौजूद थीं। इस चर्चा के दौरान शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ को टीम में आने का श्रेय पीएसएल की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स को दिया। जिसके बाद कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे नौमान नियाज नाराज हो गए और उन्होंने शोएब से कहा, आप थोड़ा असभ्य हो रहे हैं और ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, मैं न चाहते हुए भी यह कर रहा हूं कि आप जा सकते हैं, मैं यह बात आपसे ऑन एयर कह रहा हूं। इसके बाद शोएब ने मेहमानों से माफी मांगते हुए PTV से इस्तीफा दे दिया और वह शो छोड़कर बाहर चले गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version