Home Cricket ICC Test Rankings में पाकिस्तानी गेंदबाज ने शीर्ष 10 में बनाई जगह

ICC Test Rankings में पाकिस्तानी गेंदबाज ने शीर्ष 10 में बनाई जगह

0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग बुधवार को जारी कर दी है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद ICC Test Rankings जारी की गई है, जिसमें गेंदबाजी विभाग में बड़ा परिवर्तन हुआ है। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है।

Tokyo Paralympics: जेवलिन थ्रोअर टेकचंद अब भाला नहीं, गोला फेंकेंगे !!

8वें स्थान पर पहुंचे शाहीन 

पाकिस्तान टीम के फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई। इसी के दम पर वें ICC Test Rankings में 10 स्थानों की छलांग लगाकर 18वें से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली बार उनको शीर्ष 10 में जगह मिली है। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। उन्होंने रिषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है, जो इस समय 8वें पायदान पर है।

Football: नहीं रहे ओलंपियन फुटबॉलर Chandrashekhar

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद हो सकता है बड़ा बदलाव

ICC Test Rankings में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के शीर्ष 10 में एक-एक बदलाव हुआ है, जबकि आलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शीर्ष 10 में शामिल हैं और वे अच्छा प्रदर्शन कर आगे-पीछे हो सकते हैं।

Cricket: ICC WTC Ranking में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

बल्लेबाजी में विलियमसन शीर्ष पर

ICC Test Rankings में बल्लेबाजी में केन विलियमसन 901 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर जो रूट, तीसरे पर स्टीव स्मिथ, चौथे पर मार्नस लाबुशाने, पांचवें पर विराट कोहली, छठे पर रोहित शर्मा, सातवें पर बाबर आजम, आठवें पर ऋषभ पंत, नौवें पर डेविड वार्नर और दसवें स्थान पर क्विंटन डिकाक है।

गेंदबाजी में पैट कमिंस पहले स्थान पर 

ICC Test Rankings में गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उनके बाद आर अश्विन 848 अंक के दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद टिम साउथी तीसरे, जोश हेजलवुड चौथे, नील वैग्नर पांचवें, जेम्स एंडरसन छठे, कगिसो रबादा सातवें, शाहीन अफरीदी आठवें, जेसन होल्डर और स्टुअर्ट ब्राड दसवें पायदान पर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version