इस्लामाबाद। PAK vs ZIM: पाकिस्तान में इस समय टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम शामिल है। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बीती रात खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत मिल तो गई, लेकिन इस जीत के लिए पाकिस्तान को पापड़ बेलने पड़ गए। पाकिस्तान को जैसे-तैसे इस मैच में जीत मिली। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने नाक कटाई। वे पिछले चार मैचों में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए।
Pakistan clinch a narrow victory in their tri-series opener against Zimbabwe 👊#PAKvZIM 📝: https://t.co/1u0nfvjBe0 pic.twitter.com/nxY4xAgX2u
— ICC (@ICC) November 18, 2025
148 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में किया हासिल
PAK vs ZIM इस मैच में पाकिस्तान को 148 रनों का टारगेट मिला था। इसे हासिल करने में पाकिस्तान ने 5 विकेट खो दिए और आखिरी ओवर में जाकर ये लक्ष्य पाकिस्तान की टीम हासिल कर सकी। 19वें ओवर में 12 रन नहीं बनते तो फिर मुकाबला और भी फंस सकता था। बाबर आजम खाता नहीं खोल पाए और वे 8वीं बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य का शिकार बने।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
पाकिस्तान के लिए वे तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 या इससे ज्यादा बार शून्य पर अपना विकेट गंवाया है। इस मामले में उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है, जिनके टी20आई क्रिकेट में कुल 7 डक हैं। बाबर से आगे उमर अकमल और सैम अयूब हैं, जो 10-10 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
Asia Cup Rising Stars: भारत की सेमीफाइनल में शानदार एंट्री, अब बांग्लादेश से टक्कर संभव
टॉस हारकर जिम्बाब्वे ने बनाए 147 रन
इस मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। PAK vs ZIM इस मैच में दमदार शुरुआत जिम्बाब्वे को मिली थी, क्योंकि 72 रन पर पहला विकेट जिम्बाब्वे का गिरा था, लेकिन इसके बाद विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि जिम्बाब्वे की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
49 रन ब्रायन बेनेट ने बनाए और 34 रन कप्तान सिकंदर रजा ने बनाए। 30 रनों की पारी टी मुरुमानी ने खेली। पाकिस्तान की ओर से 2 विकेट मोहम्मद नवाज ने निकाले। वहीं, जब पाकिस्तान की टीम 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फखर जमां ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए और उस्मान खान ने 37 रनों की पारी खेली। दो विकेट ब्रैड इवांस को मिले।
