PAK vs SL: श्रीलंका ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन चेज नहीं हुए 300 रन; पहला वनडे पाकिस्तान के नाम

144
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs SL: पाकिस्तान ने बीती रात श्रीलंका को एक करीबी मुकाबले में 6 रन से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने सलमान आगा के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने चार विकेट झटके।

अच्छी शुरूआत के बाद पस्त हुए लंकाई बल्लेबाज

PAK vs SL पहले ओडीआई में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने शुरुआती ओवरों में तीन विकेट लेकर मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कामिल मिसारा ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने 12वें ओवर में श्रीलंका को डबल झटके दिए। उन्होंने कामिल को आउट किया। उन्होंने 39 गेंद में 29 रन बनाए। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज कुलस मेंडिस को भी क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह खाता भी नहीं खोल सके। 14वें ओवर में हारिस राउफ ने पथुम निसांका को भी अपना शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाज ने 39 गेंद में 29 रन की पारी खेली। सदीरा 48 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए ढटके चार विकेट

हारिस राउफ ने श्रीलंका को टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। असलंका और सदीरा के बीच 80 गेंद में 57 रन की साझेदारी हुई। कप्तान चरिथ असलंका 49 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। जनिथ लियानगे ने 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली। कामिंडु मेंडिस 13 गेंद में 9 रन ही बना सके। चमीरा ने सात और हसरंगा 52 गेंद में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवरों में वानिंदु हसरंगा (52 गेंदों पर 59 रन) ने महीश तीक्षणा (18 गेंदों पर 21 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन 49वें ओवर में नसीम शाह ने हसरंगा को आउट कर PAK vs SL इस मैच में श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की और से हारिस राउफ ने 4, नसीम शाह और अशरफ ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला।

Gautam Gambhir का RO-KO पर तंज, बोले-नहीं मनाना चाहिए सीरीज हार का जश्न

आगा के शतक के दम पर पाकिस्तान बनाए 299 रन

इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने 95 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, सलमान अली आगा और हुसैन तलत ने पारी को संभाला। हुसैन तलत ने भी 63 गेंदों पर 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी हुई। PAK vs SL इस मुकाबले में सलमान अली आगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए, जो उनका दूसरा वनडे शतक था।

Share this…