नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद शनिवार को पाकिस्तान पहुंची है। पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम को तीन वन-डे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। वन-डे सीरीज का आगाज 17 सितंबर से होगा। दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच क्रमशः 19 और 21 सितंबर को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी टी-20 मैच
PAK vs NZ के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2003 में किया था। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अगले सप्ताह से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी। गौरतलब है कि हाल की में कीवी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है।
SW vs SL: अफ्रीकी गेंदबाज Keshav Maharaj ने बनाया यह रिकॉर्ड
वन-डे के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, कोल मैककोन्ची, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।