इस्लामाबाद। PAK vs NZ: बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम बीते साल घरेलू मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई और साल का अंत भी उसे न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट मैच में ड्रॉ के साथ खत्म करना पड़ा। हालांकि टॉप मैनेजमेंट में हो रहे बदलाव और शीर्ष खिलाड़ियों की चोट के बीच उसे नए साल में एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बाबर एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से कराची में खेला जाना है। यह वही मैदान है जहां दोनों टीमों के बीच आखिरी वक्त चला पहला मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ।
Rishabh Pant इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई जाएंगे, BCCI उठाएगा जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड 54 साल से पाक में नहीं जीती टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान PAK vs NZ इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के अपने दबदबे को कायम रखने की कोशिश करेगा। जबकि मेहमान टीम 54 साल के बाद दूसरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम 1969-70 में आखिरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती थी। जबकि 1996-97 में दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
Squad News | @cricketwgtninc Firebirds bowler @AdamMilne19 has been withdrawn from the white-ball squads for the upcoming series in Pakistan and India due to concerns about his preparation. #PAKvNZ #INDvNZ https://t.co/3qPUev5IAp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 1, 2023
2022 में टेस्ट में दोनों टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुल्तान में मौसम संबंधित चिंताओं के कारण दोनों टेस्ट कराची में कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। शुक्रवार को PAK vs NZ ड्रॉ रहे मुकाबले से दोनों टीमों के चार मैचों में हार के सिलसिले पर विराम लगाया जिसमें पाकिस्तान को इंग्लैंड से 0-3 से हार मिली थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराने से पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड के लिये यह बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन है क्योंकि वह पिछले साल लार्ड्स पर शुरूआती चरण के फाइनल में भारत को हराने के बाद इस बार आठवें स्थान पर चल रही है।
BCCI का चलेगा डंड़ा, विराट-रोहित समेत 5 खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे IPL!
बाबर के अलावा अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज फिसड्डी
पाकिस्तान क्रिकेट पर नजर डालें तो कप्तान बाबर आजम 2022 में टेस्ट मैचों में 1184 रन (नौ टेस्ट में) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज अपने कप्तान की फॉर्म के करीब नहीं पहुंच सके। हालांकि साल के अंत में सऊद शकील ने पदार्पण के बाद से लगातार रन जुटाये और मजबूत संकेत दिए। उन्होंने चार टेस्ट में पांच अर्धशतक जड़े हैं और PAK vs NZ पिछले टेस्ट में नाबाद 55 रन बनाकर पाकिस्तान को हार से भी बचाया था।