PAK vs NZ: हेनरी की हैट्रिक पर भारी पड़े हारिस रउफ, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रन से रौंदा

0
361
PAK vs NZ 1st t 20 pakistan won by 88 runs, haris rauf took 4 wickets
Advertisement

लाहौर। PAK vs NZ 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीती रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच मेजबान टीम पाकिस्तान ने 88 रन से अपने नाम कर लिया। उन्होंने कीवी टीम को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में हारिस रउफ का प्रदर्शन सातवें आसमान रहा। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से गजब का प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इतना ही नहीं बल्कि मैट हेनरी ने इस मैच में हैट्रिक भी ली।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 182 रन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कीवी टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। PAK vs NZ मैच में टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन फखर जमन और साइम अयूब ने 47 रन बनाए। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 22 तो हारिस रउफ ने 11 रन बनाए। वहीं केवी टीम की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए जबकि ऐडम मिल्ने और बेंजामिन लिस्टर को भी 2-2 सफलता मिली। इसी के साथ जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने भी 1-1 विकेट झटका।

न्यूजीलैंड को किया 94 रन पर ढेर

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 183 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को महज 94 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया और 88 रन के बड़े अंतराल से PAK vs NZ मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हारिस रउफ रहे जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इमाद वसीम ने भी 2 विकेट झटके। जबकि शाहीन अफरीदी, जमान खान और फहीम अशरफ को भी 1-1 सफलता मिली। इसके अलावा कीवी टीम की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए।

IPL 2023: आज क्रिकेट का डबल मजा, पहले मैच में RCB के सामने जीत का खाता खोलने उतरेगी DC

कीवी टीम ने 6 रनों के भीतर गंवाए 5 विकेट

पाकिस्तान से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर चाड बोवेस 01 और तीन नंबर के बल्लेबाज़ विल यंग 02 रन बनाकर आउट हुए। फिर डैरिल मिचेल 11 और कप्तान टॉम लाथम 20 भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्क चैपमैन ने कुछ शॉट्स खेले और जेम्स नीशम ने भी 2 चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन यह दोनों ज्यादा देर नहीं टिक सके। नीशम 8 गेंदों में 15 और चैपमैन 27 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। PAK vs NZ  मैच में 88 रनों पर न्यूजीलैंड के पांच विकेट थे, लेकिन इसके बाद सिर्फ छह रनों के भीतर मेहमान टीम ने अपने बाकी पांच विकेट गंवा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here