Home Cricket NZ vs SA: मैट हेनरी ने पारी में 7 विकेट चटकाकर साउथ...

NZ vs SA: मैट हेनरी ने पारी में 7 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को 95 रन पर सिमेटा 

0

नई दिल्ली। फास्ट बॉलर मैट हेनरी के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) को पहली पारी में महज 95 रन पर ही सिमेट दिया। न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किए गए मैट हेनरी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 7 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर दिया।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को रौंदा 

मैट हेनरी ने 23 रन देते हुए 7 विकेट झटके

NZ vs SA के बीच खेले जा रहे इस मैच में मैट हेनरी ने 15 ओवर में 23 रन देते हुए 7 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 7 ओवर मेडन डाले। साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 49.2 ओवर में सिर्फ 95 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से जुबैर हमजा ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। वह लगभग दो साल बाद टीम में वापस लौटे हैं।

Bengaluru Open ATP Challenger: युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साकेत-रामकुमार-प्रज्वल और निक्की

मैट हेनरी का टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मैट हेनरी का ये टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी के साथ यह न्यूजीलैंड की ओर से तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। हेनरी का पिछला बेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही था, जब उन्होंने 93 रन देकर 4 विकेट लिए थे। हालांकि इस दौरान हेनरी ने टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए संघर्ष किया। क्योंकि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट प्रमुख गेंदबाज रहे हैं।

South Africa women’s cricket team 8 साल बाद खेलेगी टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड ने बनाई 21 रनों की बढ़त 

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन स्टंप तक 39 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं और पहली पारी में 21 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक नील वेगनर और हेनरी निकोल्स  क्रीज पर हैं।

साउथ अफ्रीका का शर्मनाक प्रदर्शन

साउथ अफ्रीकी टीम 1932 के बाद पहली बार टेस्ट की पहली पारी में 100 रन के भीतर ही सिमट गया। पिछली बार फरवरी, 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 36 पर ढेर हो गई थी। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर ही गिर गया था। 50 रन के भीतर टीम के सारे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इसमें से दो का तो खाता भी नहीं खुला। सबसे अधिक 25 रन हमजा ने बनाए। मैट हेनरी के अलावा काइल जैमिसन, नील वैगनर और टिम साउदी ने भी एक-एक विकेट चटकाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version