Home Cricket NZ vs SA: अपने पहले ही मैच में विलियम ने द. अफ्रीका...

NZ vs SA: अपने पहले ही मैच में विलियम ने द. अफ्रीका को हिला डाला, दूसरे दिन महज 16 रन जोड़कर ऑल आउट

0
NZ vs SA 2nd test, south Africa all out for 242 in first innings, william o'rourke is on complicated hat trick on his debut match

हैमिल्टन। NZ vs SA: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विलियम ओ रूर्के ने धमाल मचा दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी में एक के बाद एक 4 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के दमपर अफ्रीकी टीम की पहली पारी 242 रनों पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम की ओर से रूआन दे स्वार्ड्ट ने अंत तक संघर्ष करते हुए 156 गेंदों पर 9 चौके की मदद से सर्वाधिक 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 90 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

विलियमसन के पास दूसरी पारी में हैट्रिक लेने का मौका

विलियम के पास अब अपने टेस्ट डेब्यू पर हैट्रिक लेने का शानदार मौका है। हालांकि वह यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के दूसरी में ही कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के इस 6 फुट 4 इंच के तेज तर्रार गेंदबाज को अब NZ vs SA मैच में अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में अपने स्पेल की पहली गेंद पर विकेट झटकना होगा। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो पाते हैं तो वह टेस्ट डेब्यू पर हैट्रिक झटकने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। ऐसे में विलियम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया, रसेल और रदरफोर्ड ने जड़े अर्धशतक

दूसरे दिन 16 रन जोड़ सके द. अफ्रीकी बल्लेबाज

NZ vs SA इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 226 रन बना लिए। हालांकि, अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाते हुए द. अफ्रीकी बल्लेबाज सिर्फ 16 रन और जोड़ सके और पहली पारी 242 रनों के स्कोर पर खत्म हो गई। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 3 विकेट लिए। जबकि विलियम ओ रूर्के ने कमाल की गेंदबाजी करते हुउ 4 विकेट झटके। इसके अलावा मैट हेनरी, नील वेल्गर, एक-एक विकेट हासिल किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version