Home Cricket NZ vs IRE 2nd ODI: New Zealand ने 2-0 से किया सीरीज...

NZ vs IRE 2nd ODI: New Zealand ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा, आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

0
NZ vs IRE 2nd ODI New Zealand won the series 2-0, beat Ireland by 3 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit:@ICC

नई दिल्ली। New Zealand और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में कीवी टीम ने आयरलैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहलेे बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 216 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 38.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आयरलैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम 10 जुलाई से 22 जुलाई तक 3 वन-डे मैचों की सीरीज और 3 टी-20 की सीरीज खेलेगी।

Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने रद्द की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज

डॉकरेल की अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का विकेट 0 पर ही गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी भी मात्र 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। टीम ने अपने 5 विकेट को सिर्फ 85 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉर्ज डॉकरेल ने पारी को एक छोर पर खडे़ रहकर संभाला। उन्होंने 61 गेंदों में सर्वाधिक 74 रन बनाए। New Zealand की ओर से मेट हेनरी, मिचल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, जेकॉब डफी और ग्लेन फिलिप ने 1-1 विकेट लिए।

Mohammed Shami बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

न्यूजीलैंड का मुश्किल रन चेज

217 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी New Zealand की टीम पर आयरलैंड के गेंदबाजों ने कड़ा प्रहार किया। न्यूजीलैंड ने पारी की पहली दो बॉल पर ही मार्टिन गपटिल और विल यंग के रूप में अपने दो बड़े विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद कप्तान टॉम लाथम ने फिल ऐलन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 गेेंदों पर 101 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम से दबाव हटाया। टॉल ने 73 गेंदों में 55 रन तथा फिन ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम दबाव में आ गई।

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। ब्रेसवेल के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर और सिमि सिंह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, क्रैग यंग और कर्टिस कैमफर ने 1-1 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version