Home Cricket NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश की पकड़ मजबूत, कीवी टीम मुश्किल...

NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश की पकड़ मजबूत, कीवी टीम मुश्किल में फंसी

0

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ( NZ vs Ban) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा है। चौथे दिन तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने चार विकेट लेकर बांग्लादेश को विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद इबादत ने गैंदबाजी में जलवा दिखाया और मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का स्कोर पांच विकेट पर 147 रन कर दिया। पहली पारी में 328 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड को इस तरह से केवल 17 रन की बढ़त मिली है।

Ashes Series 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने किया एक-एक बदलाव, इंग्लैंड ने ऑली रॉबिनसन को किया बाहर

इबादत ने बांग्लादेश को किया मजबूत 

इबादत ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले डेवॉन कॉनवे (13) को आउट करने के बाद विल यंग (69), हेनरी निकोल्स (शून्य) और टॉम ब्लंडेल (शून्य) को छह गेंदों के अंदर पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। न्यूजीलैंड की उम्मीद अब अनुभवी रॉस टेलर पर टिकी हुई हैं जो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े रचिन रविंद्र ने छह रन पर नाबाद हैं।

ATP Cup: डिएगो ने सितसिपास को दी शिकस्त, अर्जेंटीना का मुकाबला अब पोलैंड से होगा

बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन 

बांग्लादेश ने इससे पहले तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड में जो 34 मैच खेले हैं उनमें से उसे केवल एक मैच (स्कॉटलैंड के खिलाफ) जीत मिली है। इस मैच में भी अनुभवी शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह की गैरमौजूदगी में उसकी जीत की उम्मीद नहीं की जा रही थी। लेकिन बांग्लादेश ने पहले न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके बाद कप्तान मोमिनुल हक (88), लिटन दास (86), महमूदुल हसन जॉय (78) और नजमुल हुसैन शान्तो (64) के अर्धशतकों की मदद से बड़ी बढ़त हासिल की।

English Premier League: चेल्सी ने लिवरपूल के साथ ड्रा खेला 

बांग्लादेश ने जोड़े 57 रन 

बांग्लादेश ने सुबह छह विकेट पर 401 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेहदी हसन (47) और यासिर अली (26) के प्रयास में स्कोर 57 रन और जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार, नील वैगनर ने तीन और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version